महंगाई को लेकर बीजेपी ऑफिस के बाहर दिल्ली महिला कांग्रेस का प्रदर्शन

नई दिल्ली, 15 जुलाई . राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली महिला कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन चल रहा है. महंगाई को लेकर कांग्रेस की महिला नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बीजेपी ऑफिस के बाहर नारेबाजी की.

दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष पुष्पा सिंह के नेतृत्व में महिला कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है. ये प्रदर्शन सब्जियों, फलों और जरूरी चीजों के बढ़ रहे दामों के खिलाफ है.

से बात करते हुए दिल्ली महिला कांग्रेस की अध्यक्ष पुष्पा सिंह बताया कि, “ये विरोध महंगाई को लेकर है. आज सब्जियों के दाम 100 रुपए से ज्यादा हो गए हैं. जिस चीज की भी आम लोगों को जरूरत है, चाहे वो दाल हो या दूध, सभी चीजों के दाम बढ़ रहे हैं. दूसरी तरफ जब आम आदमी पार्टी सत्ता में आई थी, तो कहा था कि शिक्षा बेहतर करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बच्चे फेल हो रहे हैं, आज शिक्षा व्यवस्था खराब हो चुकी है.”

आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ” राजधानी में साफ पानी नहीं मिल रहा, बिजली समय पर आ नहीं रही, सिर्फ बिल आ रहे हैं. बिल इतना ज्यादा आ रहा है कि आम आदमी इसको नहीं भर सकता. आम आदमी या तो बच्चों को पाल ले या फिर बिल भरे.”

एससीएच/