नई दिल्ली, 1 दिसंबर . राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. सभी राजनीतिक दलों ने अभी से पूरा जोर लगाना शुरू कर दिया है. इस बीच महादेव ऑटो चालक सेवा संघ ने भाजपा को समर्थन देने का घोषणा की है.
माना जाता है कि दिल्ली के ऑटो चालक आम आदमी पार्टी को समर्थन देते हैं. ऐसे में महादेव ऑटो चालक सेवा संघ की यह घोषणा महत्वपूर्ण है. इस बार ऑटो पर ‘दिल्ली के ऑटो वाले, चले भाजपा के संग’ का स्लोगन वाले पोस्टर भी दिख रहे हैं जो सबका ध्यान आकर्षित कर रहे हैं.
दिल्ली के राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा अपने चरम पर है कि कल तक आम आदमी पार्टी के पाले में रहने वाले ऑटो वालों के भाजपा के पाले में जाने के बाद चुनावी मैदान में भाजपा ताकत बढ़ गई है, क्योंकि दिल्ली की राजनीति में ऑटो वालों की हमेशा से ही अहम भूमिका रही है.
इन पोस्टर में दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की तस्वीर भी लगी हुई है.
महादेव ऑटो चालक सेवा संघ ने आधिकारिक रूप से दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा का समर्थन करने का ऐलान कर दिया है.
विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में सभी नेताओं के बीच राजनीतिक बयानबाजी का सिलसिला भी तेज होता जा रहा है. एक तरफ आम आदमी पार्टी की सरकार अपने कार्यकाल में स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में अतुलनीय काम करने का दावा कर रही है, वहीं दूसरी तरफ भाजपा का कहना है कि आम आदमी पार्टी ने सत्ता में रहते हुए दिल्ली की जनता के लिए कोई काम नहीं किया है.
ऐसे में दिल्ली की जनता जीत का ताज किसे पहनाती है, यह तो राष्ट्रीय राजधानी के चुनावी नतीजों के बाद ही साफ हो पाएगा.
–
एसएचके/एकेजे