दिल्ली : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने की उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात

New Delhi, 1 अक्टूबर . Lok Sabha अध्यक्ष ओम बिरला ने Wednesday को उपPresident और राज्यसभा के सभापति सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की. दोनों नेताओं की यह मुलाकात उपPresident एन्क्लेव में हुई.

उपPresident कार्यालय ने इस मुलाकात की जानकारी social media प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से दी. उन्होंने उपPresident और Lok Sabha अध्यक्ष की मुलाकात की एक तस्वीर को भी शेयर किया.

उपPresident कार्यालय ने एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा, “Lok Sabha के अध्यक्ष ओम बिरला ने आज उपPresident और राज्यसभा के सभापति सीपी राधाकृष्णन से उपPresident एन्क्लेव में मुलाकात की.”

इससे पहले, 28 सितंबर को Prime Minister Narendra Modi ने उपPresident एन्क्लेव में उपPresident सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की थी. इस बात की जानकारी उपPresident कार्यालय के आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट के जरिए दी गई.

उपPresident कार्यालय की ओर से आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा गया कि Prime Minister Narendra Modi ने Sunday को उपPresident एन्क्लेव में उपPresident सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की.

पीएम मोदी ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “उपPresident सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की और उनके साथ कई विषयों पर गहन चर्चा की.”

इसके अलावा, Union Minister जेपी नड्डा, अनुप्रिया पटेल और प्रतापराव जाधव ने Tuesday को उपPresident सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने उपPresident को मंत्रालयों की उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारी दी.

बता दें कि उपPresident पद के लिए निर्वाचित सीपी राधाकृष्णन ने 12 सितंबर को India के 15वें उपPresident के रूप में शपथ ली थी. President द्रौपदी मुर्मू ने President भवन में उन्हें शपथ दिलाई.

67 वर्षीय राधाकृष्णन ने 9 सितंबर को हुए उपPresident चुनाव में विपक्षी उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों के अंतर से हराकर जीत हासिल की थी.

तत्कालीन उपPresident जगदीप धनखड़ के 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों से अचानक इस्तीफा देने के कारण नियमों के तहत यह चुनाव जरूरी था. ऐसा इसलिए कि अगले उपPresident का निर्वाचन निवर्तमान उपPresident की पदावधि की समाप्ति के 60 दिनों के भीतर किया जाना होता है.

एफएम/