दिल्‍ली को डबल इंजन की सरकार का फायदा मिल रहा है : सीएम रेखा गुप्‍ता

नई दिल्‍ली, 1 जुलाई . दिल्‍ली सरकार की ओर से पुलिस लाइसेंस की अनिवार्यता को समाप्‍त करने और व्‍यापार कल्‍याण बोर्ड के गठन की घोषणा पर सोमवार को धन्‍यवाद सभा का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता, भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, मंत्री आशीष सूद, मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा, सांसद प्रवीण खंडेलवाल, सांसद मनोज तिवारी जैसे कई भाजपा नेताओं ने शिरकत की.

इस दौरान मुख्‍यमंत्री रेखा गुप्‍ता ने कहा कि दिल्‍ली में डबल इंजन की सरकार की वजह से विकास संभव हो पा रहा है. दिल्ली की जनता के हित में क्या है? केवल और केवल उसी विजन के साथ दिल्ली में आज काम हो रहा है. यह डबल इंजन सरकार का परिणाम है, जिसकी वजह से दिल्‍ली विकास की तरफ अग्रसर है. हर रोज कोई न कोई निर्णय दिल्‍ली की जनता के हित में लिया जा रहा है.

सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि लाइसेंस की अनिवार्यता से मुक्ति दिलाना कोई छोटा काम नहीं है. दिल्ली में व्यापार कल्याण बोर्ड बनने से व्यापारियों को काम करना आसान हो जाएगा. यह काम न तो कांग्रेस कर पाई और न ही केजरीवाल की सरकार. 27 साल के बाद दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने के बाद व्‍यापारियों की सुध ली गई.

दिल्ली सरकार में मंत्री आशीष सूद ने कहा कि दिल्‍ली में भाजपा की सरकार 27 साल बाद बनी है, लेकिन देर आए दुरुस्‍त आए. 127 दिनों में दिल्‍ली सरकार ने कई काम किए हैं. सीएम रेखा गुप्‍ता के पास किसी को ज्ञापन ले जाने की जरूरत नहीं पड़ी. इस दौरान सरकार ने व्‍यापारियों के अलग-अलग लाइसेंस खत्म कर दिए, व्यापारी कल्याण बोर्ड बना दिया और आने वाले दिनों में एक और लाइसेंस खत्म किया जाएगा.

मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि हमने 127 दिनों में व्यापारियों के लिए ट्रेड बोर्ड का गठन किया, जहां पर व्यापारी अपने हित की बात कर सकता है. अभी हमारी सरकार की शुरुआत है, आने वाले दिनों में हमारी सरकार व्यापारियों के लिए सिंगल विंडो कर रही है.

सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि आज जब आप रेखा गुप्ता की सरकार द्वारा लाए गए नए लाइसेंसिंग सुधारों का लाभ प्राप्त कर रहे हैं, तो यह भी याद रखें कि हम देश भर में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध करा रहे हैं. हम लगातार व्यापार करने में आसानी को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि मुख्‍यमंत्री 24 घंटे काम करती हैं. पहले की सरकारों ने दिल्‍ली के लिए कोई काम नहीं किया है, लेकिन 127 दिन में भाजपा सरकार ने व्यापारियों के हित में काम किया है. हमारी सरकार का विजन दिल्ली को बेहतर करने का है.

एएसएच/एबीएम