New Delhi, 3 अक्टूबर . कश्मीरी विस्थापितों को लेकर दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता ने बड़ा फैसला लिया है. विस्थापित परिवारों को फिर से राहत भत्ता देने का फैसला लिया जाएगा, जिससे उनके बीच खुशी का माहौल देखा जा रहा है. Government के इस फैसले से हजारों परिवारों को राहत मिलेगी.
जानकारी के अनुसार, करीब डेढ़ साल से रुकी यह राशि अब दोबारा जारी की जाएगी. प्रत्येक विस्थापित परिवार के प्रत्येक सदस्य को 3250 रुपए प्रतिमाह की राशि दी जाएगी. दिल्ली के जैन नगर और अन्य इलाकों में बसे कश्मीरी विस्थापित परिवारों ने इस फैसले का स्वागत किया है. हालांकि, उनका कहना है कि फिलहाल यह सिर्फ घोषणा है, असली खुशी तब होगी जब राशि उनके खाते में पहुंच जाएगी.
कश्मीरी विस्थापित ओपिंदर कोल ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा कि हम 1990 में कश्मीर से विस्थापित हुए थे और 2001 से यहां रह रहे हैं. Government का यह फैसला बहुत अच्छा है. हमारे लिए यह बड़ी राहत है.
एक अन्य विस्थापित परिवार के सदस्य ने बताया कि 1990 से हम यहां रह रहे हैं. बीच में यह सुविधा बंद कर दी गई थी. Government का फैसला अच्छा है, लेकिन जब तक हमें राशि नहीं मिलेगी, हम पूरी तरह खुश नहीं हो सकते.
महाराज शाह ने कहा कि हम लोग 1990 में कश्मीर से हिंसा के कारण निकल कर यहां आकर बसे. देश के अलग-अलग हिस्सों में विस्थापित होकर रहना पड़ा. Governmentी सहायता से ही कुछ लोग अपना जीवन-यापन कर रहे थे, लेकिन बीच में यह मदद रुक गई थी. अब यह सुविधा दोबारा शुरू होना हमारे लिए बड़ी राहत है. मंत्री आशीष सूद के साथ हमने Chief Minister रेखा गुप्ता से मुलाकात की थी, जिसके बाद इस पर सकारात्मक निर्णय लिया गया है.
इसी तरह, राजेंद्र पंडित ने कहा कि हम 1990 में कश्मीर से निकले और 2005 से यहां रह रहे हैं. यह राशि कई लोगों के लिए आजीविका का सहारा है. इसके दोबारा शुरू होने से बहुत लाभ होगा. हम इसके लिए Government का आभार व्यक्त करते हैं.
दिल्ली Government के इस कदम से दिल्ली में रह रहे कश्मीरी विस्थापित परिवारों की आर्थिक दिक्कतों में काफी हद तक राहत मिलेगी. अब सबकी नजर इस बात पर है कि कब तक यह राशि उनके खातों में पहुंचती है.
–
पीएसके