दिल्ली सरकार ने बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए बनाए रिलीफ कैंप : प्रवीण खंडेलवाल

New Delhi , 2 सितंबर . BJP MP प्रवीण खंडेलवाल ने यमुना के बढ़ते जलस्तर को लेकर कहा कि दिल्ली Government ने पूरी स्थिति पर नजर बनाकर रखी हुई है.

उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि दिल्ली Government ने यमुना में बढ़ते जलस्तर के बाद और बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए कई रिलीफ कैंप बनाए हैं, जहां पर बड़ी संख्या में लोगों को लाया जा रहा है और उन्हें हर संभव मदद मुहैया कराई जा रही है, ताकि स्थिति को बेहतर बनाने की दिशा में काम किया जा सके. Chief Minister रेखा गुप्ता खुद दिल्ली की मौजूदा स्थिति पर नजर बनाकर रख रही हैं. हमारी Government चौबीस घंटे काम कर रही है.

इसके अलावा, उन्होंने अवैध नागरिकों को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि हमारे देश में अवैध नागरिकों को रहने का कोई अधिकार नहीं है. हमारे देश में अगर कोई भी अवैध तरीके से रहने की कोशिश करेगा, तो उसे हमारी Government किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी. अगर हम अवैध नागरिकों को अपने देश में जगह देंगे, तो इससे हमारे संसाधनों पर दबाव बढ़ेगा. इससे हमारे यहां के मूल नागरिकों को कई तरह की चुनौतियों का सामना करना होगा, जो कि बिल्कुल भी ठीक नहीं है.

इसके अलावा, उन्होंने एसआईआर को लेकर कहा कि चुनाव आयोग निर्धारित नियमों के अनुरूप काम कर रही है, लेकिन विपक्ष के लोग लगातार प्रलाप कर रहे हैं, क्योंकि वे इस बात से अवगत हैं कि आगामी चुनाव में उन्हें हार का मुंह देखना होगा, इसलिए वे लगातार इस तरह का प्रलाप कर रहे हैं.

वहीं, राहुल गांधी के एटम बम वाले बयान पर प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि उन्हें खुद नहीं पता होता है कि वे कब कौन सा बम फोड़ देंगे. मौजूदा समय में उनकी स्थिति ऐसी बन चुकी है कि देश की जनता उन्हें गंभीरता से लेने से परहेज कर रही है. राहुल गांधी ने कहा था कि वे एटम बम फोड़ेंगे. अब वे हाइड्रोजन बम फोड़ने की बात कह रहे हैं. मुझे लगता है कि राहुल गांधी की सबसे बड़ी समस्या है कि उन्हें खुद ही नहीं पता होता है कि वे कब क्या कह रहे हैं. कभी वे आलू से सोना बनाने की बात कहते हैं, तो कभी जलेबी की फैक्ट्री लगाने की बात कहते हैं. इन तमाम स्थितियों को देखते हुए यह कहने में कोई गुरेज नहीं होना चाहिए कि राहुल गांधी एक फ्लॉप नेता हैं.

एसएचके/एएस