दिल्ली सरकार अपनी गलती पंजाब पर डाल रही: जरनैल सिंह

New Delhi, 22 अक्टूबर . राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की आबोहवा फिर से बिगड़ गई है. दीपावली के बाद Wednesday सुबह धुंध की मोटी चादर छाई रही. आप विधायक जरनैल सिंह ने दिल्ली की हवा खराब होने का जिम्मेदार दिल्ली Government को बताया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली Government अपनी गलती पंजाब पर डाल रही है.

दिल्ली के तिलक नगर विधानसभा क्षेत्र के आप विधायक जरनैल सिंह ने से बात करते हुए कहा, “दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर दिल्ली Government लगातार यह कह रही है कि पंजाब में पराली जलाने से प्रदूषण आ रहा है. अगर पंजाब में पराली जलाने से प्रदूषण होता तो उसका असर पहले पंजाब में देखने को मिलता.”

उन्होंने कहा, “पंजाब में मौसम सामान्य है. आप लोग भी पंजाब के आंकड़े देख सकते है, दिल्ली की भाजपा Government लगातार झूठ बोल रही है.”

आप विधायक ने कहा कि दिल्ली में रहना मुश्किल हो गया है. आज दिल्ली की जो स्थिति हो गई है, वह कभी नहीं हुई थी. Government की जो जिम्मेदारी जनता के प्रति बनती है, उसका पालन किया जाए. Government उस पर ध्यान नहीं दे रही है.

दिल्ली Government पर निशाना साधते हुए आप विधायक जरनैल सिंह ने कहा कि दिल्ली Government की गलतियों से जनता को परेशानी हो रही है. अगर Government पहले से कोई ठोस कदम उठा लेती तो आज यह परेशानी नहीं देखने को मिलती.

उन्होंने कहा, “Haryana में इनकी Government है, इसलिए ये Haryana का नाम नहीं ले रहे हैं. झूठी अफवाह फैला रहे हैं कि पंजाब में पराली जलाने से दिल्ली में प्रदूषण बढ़ रहा है. आज दिल्ली की जनता अपनी आंखों से देख रही है कि दिल्ली का हाल क्या हो गया है.”

आप विधायक ने कहा कि दिल्ली में बीमारियां लगातार बढ़ रही हैं. जिनको सांस लेने में परेशानी है, सबसे ज्यादा परेशानी उन्ही लोगों को हो रही है. दिल्ली Government के पास कोई जवाब नहीं है कि कब तक दिल्ली की स्थिति सामान्य होगी और ये लोग क्या कर रहे हैं.

केंद्र पर निशाना साधते हुए आप विधायक ने कहा कि केंद्र Government किसानों से डर गई है.

–एसएके/डीएससी