नई दिल्ली, 27 मार्च . दिल्ली सरकार ने छात्रों को नीट और सीयूईटी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुफ्त ऑनलाइन कोचिंग देने की योजना शुरू की है. इसके लिए सरकार ने प्रसिद्ध एजुकेशन प्लेटफॉर्म फिजिक्सवाला के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) साइन किया है. इस मौके पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और मंत्री आशीष सूद मौजूद रहे. यह कदम दिल्ली के छात्रों को बेहतर शिक्षा संसाधन मुफ्त में उपलब्ध कराने की दिशा में उठाया गया है.
इस एमओयू के तहत फिजिक्सवाला 30 दिनों तक 180 घंटे की विशेष कोचिंग प्रदान करेगा. क्लास 1 अप्रैल से शुरू होंगी और पूरी तरह ऑनलाइन होंगी, ताकि छात्र घर बैठे पढ़ाई कर सकें.
खास बात यह है कि इसके लिए किसी भी छात्र से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. दिल्ली सरकार का कहना है कि यह पहल खास तौर पर उन छात्रों के लिए है जो महंगी कोचिंग का खर्च नहीं उठा सकते.
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “हम चाहते हैं कि दिल्ली के हर छात्र को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने का मौका मिले. फिजिक्सवाला जैसे बड़े संस्थान के साथ यह साझेदारी हमारी शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करेगी.”
मंत्री आशीष सूद ने भी इस कदम की सराहना की और बताया कि यह कोचिंग छात्रों को नीट और सीयूईटी में बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार करेगी.
फिजिक्सवाला के साथ यह साझेदारी इसलिए भी अहम है, क्योंकि यह संस्थान अपनी गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई और किफायती शिक्षा के लिए जाना जाता है. इस प्रोग्राम में अनुभवी शिक्षक छात्रों को पढ़ाएंगे और उन्हें परीक्षा पैटर्न के हिसाब से तैयार करेंगे.
दिल्ली सरकार का दावा है कि यह पहल शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव लाएगी. 180 घंटे की यह कोचिंग छात्रों को मजबूत नींव देने के साथ-साथ उनका आत्मविश्वास भी बढ़ाएगी. इस योजना से हजारों छात्रों के लाभान्वित होने की उम्मीद है. सरकार ने भविष्य में ऐसी और योजनाएं शुरू करने के संकेत भी दिए हैं.
–
एसएचके/