दिल्ली सरकार को एक्यूआई की सही समझ नहीं है : सौरभ भारद्वाज

New Delhi, 22 अक्टूबर . आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा Government पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा Government ने डेटा चोरी और बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा किया है, खासकर दिल्ली के वायु गुणवत्ता मॉनिटरिंग सिस्टम के मामले में.

उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे प्रदूषण बढ़ता गया, Government के मॉनिटरिंग स्टेशन अचानक बंद हो गए. चार अलग-अलग संस्थाओं के दर्जनों मॉनिटरिंग स्टेशन रात में बंद कर दिए गए और सुबह हवा चलने पर फिर से चालू कर दिए गए, जो खुलेआम जनता के साथ बेईमानी है.

उन्होंने कहा कि नेहरू नगर के स्टेशन पर रात को 1,763 तक की उच्च एक्यूआई रीडिंग दर्ज हुई, लेकिन फिर उस स्टेशन को बंद कर दिया गया. वहीं, कुछ ऐप्स में एक्यूआई 350 और कुछ में 1,700 दिखाया गया.

आम आदमी पार्टी का आरोप है कि Government जानबूझकर बड़े एक्यूआई डेटा को छुपाकर जनता को गुमराह कर रही है. 350 एक्यूआई तक पहुंचते ही ग्रैप 3 लागू होना चाहिए था, लेकिन दिल्ली Government ने इसे लागू नहीं किया. Supreme court भी वायु गुणवत्ता डेटा सार्वजनिक करने का आदेश दे चुका है, लेकिन भाजपा Government इस आदेश का पालन नहीं कर रही और डेटा चोरी कर रही है.

सौरभ भारद्वाज ने पंजाब के हालात पर भी भाजपा Government को घेरा. उन्होंने कहा कि भाजपा के एक मंत्री ने पंजाब के सिख किसानों पर नकारात्मक बयान दिया था, जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए. पंजाब में पराली जलाने के मामले पिछले साल 4,327 थे, जो इस साल घटकर लगभग 400 रह गए हैं. यह साफ दिखाता है कि भाजपा Government सिर्फ नाकाम नहीं बल्कि बेईमान और झूठ बोलने वाली है, जो सिखों और पूर्वांचलियों के खिलाफ है.

उन्होंने कहा कि वह दिल्ली की Chief Minister और भाजपा Government को सबूतों के साथ एक्सपोज करेंगे. उन्होंने कहा कि Government को एक्यूआई की सही समझ नहीं है.

पीआईएम/एबीएम