नई दिल्ली, 26 अक्टूबर . भाजपा नेता आरपी सिंह ने शनिवार को से बातचीत की. उन्होंने कर्नाटक में प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को भेजे गए नोटिस, केजरीवाल की पदयात्रा, हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा खाली पड़े पदों को खत्म करने के आदेश सहित कई मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी है.
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का दावा है कि उनकी पदयात्रा के दौरान उन पर हमला किया गया. इस पर भाजपा नेता आरपी सिंह ने कहा, आम आदमी पार्टी किसी न किसी बात पर भाजपा पर आरोप लगाती है. लेकिन, सच यह है कि आम आदमी पार्टी के विधायकों से दिल्ली की जनता तंग हो चुकी है. अभी हाल ही में उनके एक विधायक को बीच सड़क पर महिला ने पीटा था. दिल्ली के लोग कष्ट में हैं. क्योंकि, उनकी समस्या का समाधान मौजूदा सरकार नहीं कर पा रही है. इसलिए, आम जनता में इतना गुस्सा है.
हिमाचल सरकार द्वारा दो साल से खाली पदों को खत्म कर दिया गया. इस पर भाजपा नेता आरपी सिंह ने कहा, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा बड़ी-बड़ी बातें करते थे कि कांग्रेस की सरकार आएगी तो हम लोगों को रोजगार देंगे. लेकिन, हिमाचल में जो सरकारी पद पहले से हैं उनको खत्म करके यह साबित कर रहे हैं कि इनकी कैसी मंशा है.
भाजपा नेता आरपी सिंह ने कर्नाटक में प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को भेजे गए नोटिस पर कहा, हम लगातार कहते रहे हैं कि वक्फ बोर्ड के नाम पर बड़ा घोटाला हो रहा है, जहां इसके नाम पर जमीन हड़पी जाती है. बाद में उस जमीन का दुरुपयोग किया जाता है. यही बात हम बताते रहे हैं और अब ये दावे सच साबित हो रहे हैं. जहां भी कांग्रेस की सरकार है, वे मुस्लिम मतदाताओं को खुश करने के लिए ऐसी कार्रवाई करते हैं. गरीब किसान की जमीन हड़प कर क्या मिलने वाला है. हमारे सांसद ने इस मुद्दे को उठाया है, उम्मीद है कि वहां की सरकार सुनेगी नहीं तो कोर्ट का रूख किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश में ट्रेन डिरेल के मामले पर भाजपा नेता ने कहा, कुछ ताकतें ऐसी हैं जो देश के संसाधन हैं उनको खराब करने में लगी है, हम उम्मीद करते हैं कि यूपी की सरकार ऐसे लोगों को खोजकर उपयुक्त सजा दिलाएगी.
–
डीकेएम/जीकेटी