New Delhi, 14 जुलाई . दिल्ली में कांवड़ यात्रा को सुगम बनाने के लिए सीएम रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली सरकार ने विशेष इंतजाम किए हैं. दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद ने Monday को दिल्ली में कांवड़ यात्रा के समय किए जा रहे बेहतर मैनेजमेंट के बारे में जानकारी दी.
दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद ने बताया, “कांवड़ यात्रा को सुगम बनाने के लिए दिल्ली सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. कई सारे ज्वाइंट व्हाट्सऐप ग्रुप भी बनाए गए हैं, जिसमें कांवड़ियों की संख्या के बारे में अपडेट दिया जा रहा है. दिल्ली में कितने कांवड़िये आ रहे हैं, कितने निकल रहे हैं, इसकी जानकारी मुहैया कराई जा रही है. दिल्ली में कांवड़ियों के आने वाले मार्गों की व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था और अन्य लोगों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता तैयारी की गई है.”
Chief Minister रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “कांवड़ यात्रा आस्था का वह पावन संगम है, जो दिल्ली की सड़कों को तीर्थ बना देता है. यह परंपरा हमारे जीवंत सांस्कृतिक संस्कारों की प्रतीक है. हम सभी का सौभाग्य है कि इस यात्रा को सहज, सुलभ, सम्मानजनक और भव्य बनाने का अवसर हमें प्राप्त हो रहा है. यह हमारी संस्कृति की सेवा है और सेवा ही हमारा पुण्य है.”
कश्मीरी पंडित मुद्दे को लेकर आशीष सूद ने कहा, “कश्मीरी पंडितों को लेकर पिछली सरकारों का क्या रवैया रहा, यह बात किसी से छिपी नहीं है. जिस प्रकार से ‘कश्मीरी फाइल्स’ फिल्म की खिल्ली उड़ाई गई थी, वह कश्मीरी पंडितों के प्रति पिछली सरकार की दुर्भावना को दिखाता है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के माध्यम से कश्मीरी विस्थापित हिंदू समाज को जो फायदा मिल रहा था, उसमें 30 जून, 2024 को कुछ बाधा आई. दिल्ली में हमारी सरकार आते ही पिछले दिनों इस बाधा का तुरंत निस्तारण किया गया था.”
उन्होंने कहा, “हालांकि कश्मीरी हिंदू समाज की कुछ मांगें थीं, कश्मीरी विस्थापित हिंदू समाज ने दिल्ली की Chief Minister से मुलाकात की. Chief Minister ने उनकी समस्याओं को सुना है और समस्याओं के निवारण का आश्वासन भी दिया है. जैसे ही Chief Minister यह निर्णय लेंगी, हम सभी को सूचित करेंगे. हम कश्मीरी विस्थापित हिंदू समाज के साथ पहले भी थे और आज भी हैं.”
–
एससीएच/एएस