नई दिल्ली, 28 मार्च . दिल्ली के ऊर्जा मंत्री आशीष सूद ने बिजली कट को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान पर शुक्रवार को पलटवार करते हुए उनके बयान को “झूठ” और दिल्ली की जनता में “भय का माहौल बनाने की कोशिश” करार दिया.
सूद ने आंकड़े पेश करते हुए कहा कि ‘आप’ सरकार के कार्यकाल में जनवरी 2025 में 3,278 बार एक घंटे से ज्यादा समय तक बिजली बंद हुई थी. अक्टूबर 2024 में 1,852 बार, नवंबर और दिसंबर में 2,510 बार बिजली की आपूर्ति बाधित हुई थी, जबकि वर्तमान सरकार की तैयारी पूरी है और इस बार गर्मी में बिजली की पीक डिमांड 9,000 मेगावाट तक पहुंच सकती है, जिसके लिए पूरी तैयारी की गई है.
मंत्री ने दावा किया कि जब केजरीवाल ने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, उससे 10 घंटे पहले ही इस समस्या को ठीक कर लिया गया था.
उन्होंने कहा कि इस समस्या का समाधान गर्मी शुरू होने से पहले किया जाता है, क्योंकि गर्मियों में बिजली की डिमांड बढ़ जाती है और इससे संबंधित कुछ समस्याएं उत्पन्न होती हैं. उन्होंने कहा, “अरविंद केजरीवाल ने कभी विभाग नहीं संभाला, इसलिए उन्हें इस प्रक्रिया का अनुभव नहीं है.”
सूद ने यह भी कहा कि केजरीवाल की यह बयानबाजी हार के गुस्से में आकर की गई है, और “वह केवल झूठ फैलाने की कोशिश” कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर दृष्टि से तैयार है और आगामी गर्मियों में बिजली की समस्या का कोई खतरा नहीं होगा.
उल्लेखनीय है कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार सुबह एक्स पर एक पोस्ट कर दिल्ली में बिजली सप्लाई की बुरी हालत की बात कही थी. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था, “हमने बड़ी मुश्किल से दिल्ली में बिजली की व्यवस्था को ठीक किया था, बहुत मेहनत की थी. और रोज उस पर नजर रखते थे. पिछले 10 साल में कभी कहीं पावर कट नहीं हुए. इन लोगों ने मात्र डेढ़ महीने में बिजली का बुरा हाल कर दिया.”
–
पीएसएम/एकेजे