दिल्ली चुनाव 2025 : वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ‘आप सरकार गरीबों के मकान बनवाने के नाम पर कर रही प्रचार’

नई दिल्ली, 19 जनवरी . दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने रविवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार गरीबों को मकान देने के नाम पर केवल प्रचार में लगी हुई है और वास्तविकता में गरीबों के लिए कुछ नहीं किया है.

वीरेंद्र सचदेवा ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने गरीबों के लिए फ्लैट बनाने के लिए एक बड़ी योजना को मंजूरी दी थी, जिसमें केंद्र ने 1,108 करोड़ रुपये देने का प्रस्ताव रखा था, जबकि दिल्ली सरकार को 908 करोड़ रुपये देने थे.

सचदेवा ने बताया कि इस योजना की फाइल पर साइन करने से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शर्त रखी थी कि इसका नाम ‘मुख्यमंत्री आवास योजना’ रखा जाए. हालांकि, केंद्र सरकार ने पहले ही कहा था कि इसमें केंद्र का भी हिस्सा है, लेकिन केजरीवाल ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया.

इसके बाद केंद्र सरकार ने कहा कि दिल्ली सरकार अपना हिस्सा वापस ले सकती है, लेकिन फिर भी केजरीवाल ने इस पर कोई कदम नहीं उठाया. नतीजतन, ये फ्लैट अब खंडहर में तब्दील हो चुके हैं और उनकी मरम्मत के लिए दिल्ली सरकार को 280 करोड़ रुपये देने की जरूरत है, लेकिन फिर भी दिल्ली सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की.

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केजरीवाल केवल अपनी छवि चमकाने के लिए काम करते हैं, जबकि असल में उनका कोई ठोस कार्य नहीं है. उन्होंने कहा, “अरविंद केजरीवाल रोज एक नई योजना लेकर मीडिया के सामने आते हैं, लेकिन वह उसे वास्तविकता में लागू नहीं करते.”

इसके बाद उन्होंने सैफ अली खान के हमलावर को बांग्लादेशी बताते हुए कहा कि फिल्म अभिनेता पर हमला करने वाला आरोपी अवैध रूप से देश में रह रहा रोहिंग्या और बांग्लादेशी था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार अवैध घुसपैठियों और रोहिंग्याओं को बचाने में लगी हुई है, जबकि यह संभावित रूप से देश के लिए बड़ी समस्या उत्पन्न कर सकता है.

पीएसएम/एकेजे