दिल्ली चुनाव 2025 : राहुल गांधी, जयशंकर, अलबा लांबा और हर्ष मल्होत्रा समेत कई नेताओं ने डाला वोट

नई दिल्ली, 5 फरवरी . दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. आम हो या खास हर कोई अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहा है. इस बीच, भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं ने सुबह-सुबह अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

केंद्रीय राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा ने अपना वोट डाला. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि भाजपा आ रही है. बोले, “मेरा मानना है कि इस बार दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल की भ्रष्ट सरकार और उनके भ्रष्ट नेताओं को सत्ता से बाहर करने और भाजपा को लाने का फैसला कर लिया है. इस बार का मुद्दा करप्शन फ्री गर्वनेंस और गुड गर्वनेंस का है. मेरी दिल्ली जनता से अपील है कि वह अपने वोट का इस्तेमाल करें.”

कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने वोट डाला. इस दौरान उन्होंने से बातचीत में कहा, “मैं दिल्ली के लोगों से बदलाव के लिए वोट देने का आग्रह करती हूं. लोग भ्रष्टाचार और महंगाई से तंग आ चुके हैं. अब यहां की जनता काफी परेशान है. दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी और भाजपा से परेशान हो चुकी है. मैं कालकाजी से जीत दर्ज करने जा रही हूं.”

बता दें कि कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने निर्माण भवन पहुंचकर मतदान किया. इसके अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनकी पत्नी क्योको जयशंकर ने एनडीएमसी स्कूल ऑफ साइंस एंड ह्यूमैनिटीज, तुगलक क्रिसेंट में स्थापित मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने वोट डालने के बाद दिल्ली की जनता से मतदान की अपील की. उन्होंने कहा, “आतिशी मार्लेना का सहयोगी पांच लाख रुपये लेते पकड़ा गया, साथ में उनका साथी जो शिक्षा विभाग का कर्मचारी है. अगर दिल्ली सरकार शराब, पैसे और गुंडागर्दी के दम पर जीतने की कोशिश कर रही है तो दिल्ली की जनता उन्हें करारा जवाब देगी. मैं यही कहूंगा कि हमारे कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की है और आज उनके परिणामों का दिन है.”

दिल्ली सरकार में मंत्री और ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से आप के उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने मतदान के बीच आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, “अगर आप मशीन (ईवीएम) को अंधेरे में रखेंगे तो गरीब लोग या कमजोर नजर वाले बुजुर्ग बटन साफ नहीं देख पाएंगे. इससे भ्रम की स्थिति पैदा होगी, जिससे गलत बटन दबेंगे और वोट खराब होंगे. किसी भी मतदान केंद्र पर ईवीएम मशीनों को अंधेरे में रखने का कोई प्रावधान नहीं है. उन्हें बस सीधे धूप से बचाने की जरूरत है. मुझे यहां (चिराग दिल्ली) से शिकायत मिली थी, इसलिए मैं आया और जांच की, मैंने पाया कि 5-6 कमरों में लाइटें बंद थीं, जिससे मशीनें अंधेरे में थीं. ऐसा नहीं होना चाहिए.”

सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा, “मैं यहीं पैदा हुआ और यहीं पला-बढ़ा हूं. 40 साल हो गए चुनाव देखते हुए, लेकिन इतिहास में कभी गांव के गेट पर बैरिकेडिंग नहीं हुई.”

वहीं, पटेल नगर विधानसभा से भाजपा के उम्मीदवार राजकुमार आनंद ने मतदान किया. उन्होंने कहा कि सबको अपना वोट डालना चाहिए. दिल्ली के विकास के लिए आज मतदान करना जरूरी है. इसलिए मैंने केजरीवाल का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थामा है. मैं अपने क्षेत्र में विकास चाहता हूं और भाजपा ही विकास कर सकती है.

एफएम/केआर