दिल्ली चुनाव 2025 : विश्वास नगर में 12 साल से खिल रहा है कमल, आप रोक पाएगी भाजपा का रथ?

नई दिल्ली, 17 जनवरी . दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सुनामी के बीच भी 2015 और 2020 में विश्वास नगर विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने भाजपा का साथ दिया है. इसलिए इस बार के चुनाव में भी यहां सबकी नजर रहेगी.

दिल्ली में पिछले दो विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस और भाजपा को पस्त कर दिया. भाजपा जहां 2015 के विधानसभा चुनाव में तीन सीट जीतने में सफल हुई, वहीं 2020 के विधानसभा चुनाव में यह संख्या आठ सीट तक पहुंच गई. इस बार के विधानसभा चुनाव में भाजपा का दावा है कि अगली सरकार उनकी बन रही है और आम आदमी पार्टी का दावा है कि तीसरी बार जनता उन्हें मौका देगी.

विश्वास नगर सीट पर साल 2020 में ओ.पी. शर्मा को 65,830 वोट मिले. वहीं, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दीपक सिंगला को 49,373 वोट मिले. तीसरे नंबर पर कांग्रेस के प्रत्याशी गुरु चरण सिंह राजू रहे, जिन्हें 7,881 वोट मिले.

इससे पहले 2015 के चुनाव में ओम प्रकाश शर्मा को 58,124 वोट मिले. आम आदमी पार्टी से डॉ. अतुल गुप्ता को 47,966 वोट मिले. कांग्रेस से नसीब सिंह तीसरे स्थान पर रहे. उन्हें 20,634 वोट मिले. साल 2013 में भाजपा प्रत्याशी ओम प्रकाश शर्मा जीते उन्हें 44,801 वोट मिले. कांग्रेस के नसीब सिंह को 37,002 वोट मिले, जबकि तीसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रहे. डॉ. अतुल गुप्ता को 30,388 वोट मिले.

इस सीट के इतिहास में जाए तो 1993 से लेकर 2008 तक इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा रहा.

विश्वास नगर में कुल वोटर 2,04,393 हैं जिनमें 1,07,901 पुरुष 96,483 महिला मतदाता हैं. जिसमें नौ थर्ड जेंडर वोटर भी हैं.

ईस्ट दिल्ली की लोकसभा के अंतर्गत आने वाली इस विधानसभा में जातीय समीकरण मिलाजुला है. घनी आबादी वाले इस क्षेत्र में मुस्लिम मतदाता 5.6 प्रतिशत, शर्मा 5.2 प्रतिशत, अग्रवाल 1.3 प्रतिशत हैं.

इस विधानसभा के अंतर्गत आने वाले गगन विहार, ईस्ट अर्जुन नगर, दयानन्द विहार, जागृति एन्क्लेव, सूरजमल विहार, श्रेष्ठ विहार जैसे इलाकों में पीने के जल की समस्या, ट्रैफिक मैनेजमेंट, आवारा पशुओं की समस्या है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान 5 फरवरी को सिंगल फेज में होगा. चुनाव आयोग के मुताबिक कुल 83,49,645 पुरुष, 71,73,952 महिला और 1,261 थर्ड जेंडर को मिलाकर कुल 1.55 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. नतीजे का ऐलान 8 फरवरी को होगा.

डीकेएम/एकेजे