नई दिल्ली, 8 फरवरी . दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. चुनाव आयोग के मुताबिक, भाजपा 48 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ा नुकसान हुआ है. एक नजर डालते हैं दिल्ली की 13 हॉट सीटों पर जहां कांटे की लड़ाई है.
नई दिल्ली विधानसभा सीट से दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हार गए हैं. भाजपा के प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल को मात दी है, जबकि कांग्रेस के संदीप दीक्षित तीसरे नंबर पर रहे हैं.
कालकाजी विधानसभा सीट से दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने लगातार पिछड़ते हुए जीत हासिल कर ली, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा तीसरे नंबर पर हैं.
जंगपुरा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मनीष सिसोदिया हार गए हैं. भाजपा के तरविंदर सिंह मारवाह ने यहां जीत दर्ज की है.
करावल नगर विधानसभा सीट से भाजपा के कपिल मिश्रा 42,123 वोटों के साथ आगे हैं. आम आदमी पार्टी के मनोज त्यागी दूसरे और कांग्रेस के प्रमोद कुमार मिश्रा तीसरे स्थान पर चल रहे हैं.
बिजवासन विधानसभा सीट से भाजपा के कैलाश गहलोत 8,553 वोटों के साथ आगे हैं. वहीं, ‘आप’ के सुरेंद्र भारद्वाज मैदान पीछे चल रहे हैं.
रोहिणी विधानसभा सीट से भाजपा के विजेंद्र गुप्ता बड़ी बढ़त बनाए हुए हैं. उन्होंने 26,003 की लीड ले रखी है और ‘आप’ के उम्मीदवार प्रदीप मित्तल पीछे चल रहे हैं.
शकूर बस्ती विधानसभा सीट से ‘आप’ के सत्येंद्र जैन 18,536 वोटों से पीछे चल रहे हैं. भाजपा के करनैल सिंह ने यहां लीड ले रखी है.
बल्लीमारान विधानसभा सीट से दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन ने 29,823 वोटों के साथ बढ़त बना रखी है. यहां भाजपा दूसरे और कांग्रेस तीसरे नंबर पर हैं.
ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायक अमानतुल्लाह खान 13,530 वोटों से आगे हैं. दूसरे नंबर पर एआईएमआईएम के शिफा उर रहमान हैं.
बाबरपुर विधानसभा सीट से ‘आप’ के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय 17,221 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं. यहां दूसरे नंबर पर भाजपा और तीसरे नंबर पर कांग्रेस है.
ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी की सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज 1,727 वोटों से पीछे चल रहे हैं. भाजपा की शिखा राय यहां आगे चल रही हैं और कांग्रेस के गरवित सिंघवी तीसरे स्थान पर हैं.
पटपड़गंज विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के अवध ओझा 22,243 वोट से पीछे हैं. भाजपा के रविंदर सिंह नेगी यहां से आगे हैं. कांग्रेस के अनिल कुमार तीसरे नंबर पर चल रहे हैं.
वजीरपुर विधानसभा सीट से ‘आप’ के राजेश गुप्ता पीछे चल रहे हैं. भाजपा की पूनम शर्मा ने 11,361 वोटों की लीड ले रखी है, जबकि कांग्रेस की रागिनी नायक तीसरे स्थान पर हैं.
–
एफएम/केआर