दिल्ली चुनाव : भाजपा नेताओं ने कहा, ‘आप’ के भ्रष्टाचार के खिलाफ है जीत

नई दिल्ली, 8 फरवरी . दिल्ली चुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ रही है. दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के कई बड़े चेहरे चुनाव में हार रहे हैं. भाजपा नेताओं ने इस जीत को भ्रष्टाचार के खिलाफ बताया. उन्होंने जनता के पीएम मोदी पर भरोसा होने की बात कही.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत के लिए दिल्ली की जनता का आभार. दिल्ली की जनता के दिल में पीएम मोदी और पीएम मोदी के दिल में दिल्ली की जनता है. अब राष्ट्रीय राजधानी विश्व की सबसे अच्छी राजधानी बनने जा रही है. जो कट्टर बेईमान थे, जिन्होंने शराब घोटाला किया और हमारे बच्चों को टॉयलेट को क्लासरूम बताया, डीटीसी बस का घोटाला किया, भ्रष्टाचार मिटाने की बात करते-करते भ्रष्टाचार का ही पर्याय बन गए थे, वे आज पांच बजे बाद गायब हो जाएंगे.”

भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “दिल्ली की जीत का श्रेय पीएम मोदी को जाता है. यह दिल्ली के मतदाताओं की भी जीत है. पीएम मोदी ने लोगों को विश्वास दिलाया कि अगर भाजपा की सरकार बनती है तो वह खुद उस सरकार को चलवाएंगे. यहां से ‘आप-दा’ की हार हुई है. भ्रष्टाचारी और बेईमान लोगों की हार हुई है. दिल्ली में लोगों को गंदे पानी, प्रदूषित हवा और यमुना को प्रदूषित करने वालों की हार हुई है.”

उन्होंने कहा, “पीएम मोदी ने यह साबित कर दिया है कि जहां पर कोई नहीं जीत सकता है, वहां पर लोग सिर्फ मोदी जी के नाम पर वोट डाल देते हैं. यह उनका करिश्मा है.”

गांधी नगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अरविंदर सिंह लवली ने कहा, “दिल्ली की जीत ऐतिहासिक है. यह जीत पीएम मोदी के नेतृत्व के प्रति विश्वास को दिखाता है. पिछले 10 साल से दिल्ली में जो कुशासन चल रहा था, अब उसकी हार हुई है. अब भाजपा दिल्ली के लोगों को उनकी बुनियादी समस्याओं से छुटकारा दिलाएगी. दिल्ली में संविधान और कानून का राज स्थापित होगा.”

उन्होंने कहा कि “आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल ने सिर्फ दिल्ली के लोगों को ठगा है. उन्होंने सिर्फ झूठ परोसा है, जिसका अंत होना था. अब दिल्ली के लोगों के लिए हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है.”

गांधी नगर विधानसभा से जीत पर उन्होंने कहा, “मुस्लिम मतदाताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी से ज्यादा वोट हमें दिया है, जो पीएम मोदी के सबका साथ, सबका विकास विजन को दिखाता है.”

बड़ी जीत की ओर अग्रसर कृष्णा नगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल गोयल ने कहा, “अभी जीत नहीं हुई है, लेकिन 10 राउंड की मतगणना के बाद 20,000 वोटों से आगे चल रहे हैं. आधिकारिक घोषणा के बाद हम जीत की मिठाई खाएंगे.”

गोयल ने आगे कहा, “आज की तारीख में दिल्ली की जनता ने पीएम मोदी की गारंटियों पर भरोसा जताया है. वहीं, नाकाम, भ्रष्ट और झूठ की सरकार को नकारा है. पहले से कई गुना ज्यादा गति से दिल्ली का विकास होगा.”

एससीएच/एकेजे