दिल्ली चुनाव 2025 : सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और इमरान हुसैन ने रोड शो के बाद किया नामांकन

नई दिल्ली, 15 जनवरी . दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) के कई नेताओं ने नामांकन किया. इनमें आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन शामिल रहे.

दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन ने बुधवार को शकूरबस्ती विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इससे पहले उन्होंने सांसद संजय सिंह और पूर्व सांसद डॉ. सुशील गुप्ता के साथ रोड शो किया. यह रोड शो शकूरबस्ती के सरस्वती विहार से जैन मंदिर तक हुआ.

सत्येंद्र जैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “आज मैंने अपना नामांकन दाखिल किया. जो प्यार मुझे नामांकन रैली में मिला, जो उत्साह अपने विधानसभा क्षेत्र शकूरबस्ती की सड़कों पर दिखा, वो दर्शाता है कि इलाके के लोग अपने इस बेटे को एक बार फिर अपना आशीर्वाद ज़रूर देंगे.”

इसके अलावा पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने अपनी विधानसभा जंगपुरा में एक रैली भी निकाली. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “आज नामांकन रैली के लिए निकलते हुए जंगपुरा की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया और ढेर सारा आशीर्वाद दिया. इस प्यार और समर्थन के लिए क्षेत्रवासियों और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का दिल से धन्यवाद.”

अपने दूसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा, “जंगपुरा की जनता ने रोड शो में इतनी बड़ी संख्या में शामिल होकर जो प्यार और समर्थन दिखाया, उसके लिए दिल से धन्यवाद. आपका यही साथ जंगपुरा में शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास की नई इबारत लिखेगा.”

दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन ने भी बल्लीमारान से सुबह रोड शो निकालकर नामांकन किया.

पीकेटी/एबीएम