दिल्ली चुनाव 2025 : आप का मेनिफेस्टो सोमवार को जारी होगा

नई दिल्ली, 26 जनवरी . दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (आप) सोमवार को अपना मेनिफेस्टो जारी करेगी. सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आ रही है.

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को दोपहर 12 बजे पार्टी का मेनिफेस्टो जारी करेंगे. इस मैनिफेस्टो में पार्टी अपनी विजन और योजनाओं को जनता के सामने रखेगी. दिल्लीवासियों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, और अन्य बुनियादी सेवाओं के सुधारों के संदर्भ में कई अहम घोषणाएं की जा सकती हैं. माना जा रहा है कि दिल्ली के मतदाताओं को साधने के लिए कई बड़े ऐलान किए जा सकते हैं. हालांकि, आम आदमी पार्टी या उनके नेताओं की ओर से इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.

इससे पहले, शनिवार (25 जनवरी) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा का ‘संकल्प पत्र पार्ट-3’ जारी किया, जिसमें दिल्ली को विकसित करने के कई बड़े वादे किए गए थे. भाजपा के इस संकल्प पत्र को आप नेताओं ने खोखला बताया था.

उल्लेखनीय है कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को एक चरण में मतदान होगा. नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को होगी. दिल्ली में एक करोड़ 55 लाख मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 83.49 लाख और महिला मतदाता 71.74 लाख हैं. इसके अलावा 1,261 थर्ड जेंडर मतदाता भी हैं. युवा मतदाताओं की संख्या 25.89 लाख है जबकि 2.08 लाख फर्स्ट टाइम वोटर हैं.

दिल्ली में प्रमुख रूप से भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच मुकाबला है. हालांकि, इन सब के बीच सभी दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.

पीएसके/एकेजे