सूरत, 28 जून . दिल्ली Government के शिक्षा मंत्री आशीष सूद Saturday को सूरत दौरे पर थे. उन्होंने जिले के Governmentी स्कूलों का निरीक्षण किया. राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) को अपनाने के लिए Gujarat के शिक्षा व्यवस्था की तारीफ की और दिल्ली की पूर्ववर्ती ‘आप’ Government पर निशाना साधा.
शिक्षा मंत्री आशीष सूद Governmentी स्कूलों के निरीक्षण के समय अलग-अलग क्लास रूम में गए और बच्चों को दी जा रही शिक्षा व्यवस्था का बारीकी का मुआयना किया. समाचार एजेंसी से उन्होंने कहा कि देश में कहां-कहां शिक्षा की अच्छी व्यवस्था है, किन राज्यों ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 का अध्ययन करने के लिए पर्यटक आए हैं.
उन्होंने बताया, “दिल्ली में पिछली Government का केंद्र Government से 36 का आंकड़ा होने के नाते वहां पर धीरे-धीरे एनईपी लागू किया जाएगा. Gujarat में 1.010 हजार स्मार्ट क्लास रूम के साथ बहुत बड़ा परिवर्तन एनईपी के लागू करने पर किया है. एक्सपीरियंस लर्निंग, इंडिविजुअल ट्रेनिंग पर बल देने के साथ Gujarat को कैसे रिजल्ट मिल रहे है उसका अध्ययन करने के लिए हम यहां है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति का रोल आउट अच्छे से करने के लिए Gujarat के शिक्षा विभाग को साधुवाद देता हूं. एआई, रोबोटिक्स, डेटा साइंस से बच्चों को परिचित करा रहे है.”
दिल्ली की पूर्व ‘आप’ Government पर भी तंज कसते हुए मंत्री सूद ने कहा, “दिल्ली के शिक्षा मंत्री जो शराब घोटाले में बंद हुए थे. देश की राजधानी और सभी संसाधन होने के बावजूद दिल्ली में बहुत कम स्मार्ट बोर्ड के साथ स्कूल चल रहे हैं. Gujarat का व्याप्त इतना बड़ा है. हर साल बारिश की परेशानियों के बाद भी एक लाख से ज्यादा स्मार्ट क्लासरूम होना तथाकथित दिल्ली शिक्षा मॉडल और एनईपी लागू करने में विफलता को दिखाता है. उनका काम बच्चो की शिक्षा से ज्यादा शराब घोटाले से अपनी Political महत्वकांक्षा पूरी करना था.”
–
एससीएच/एकेजे