दिल्ली: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा शाहदरा, कारोबारी की गोली मारकर हत्या

नई दिल्ली, 7 दिसंबर . दिल्‍ली में शनिवार सुबह शाहदरा इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. शाहदरा के विश्वास नगर में बाइक सवार बदमाशों ने मॉर्निंग वॉक पर निकले एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी. करीब 9 राउंड गोलियां चली हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, व्यक्ति को तुरंत गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की.

मृतक व्यापारी का नाम सुनील जैन (52) है. जब वह यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से मॉर्निंग वॉक करने के बाद अपने घर जा रहे थे, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. पुलिस सीसीटीवी के जरिए आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.

बाइक सवार बदमाशों ने सुनील को टारगेट करते हुए करीब 9 राउंड फायरिंग की. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वारदात को क्यों अंजाम दिया गया, इसी जांच की जा रही है. वारदात के बाद आसपास के इलाके में दहशत फैल गई.

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कारोबारी की हत्या को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा. केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “अमित शाह ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया. दिल्ली को जंगल राज बना दिया. चारों तरफ़ लोग दहशत की ज़िंदगी जी रहे हैं. बीजेपी से अब दिल्ली की क़ानून व्यवस्था नहीं संभल रही. दिल्ली वालों को एकजुट होकर आवाज़ उठानी होगी.”

एफजेड/