New Delhi, 23 सितंबर . राष्ट्रीय राजधानी के पहाड़गंज इलाके में Monday को ई-रिक्शा चालक की लापरवाही से नाबालिग लड़की की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. Police ने आरोपी ई-रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
यह हादसा Monday सुबह पहाड़गंज चौक पर हुआ. घायल जाहिद ने Police को बताया कि ई-रिक्शा चालक ने पहाड़गंज चौक की लाल बत्ती पार करने की कोशिश की, वह तेज गति से ई-रिक्शा चला रहा था. इसी दौरान दूसरी तरफ से वाहन आने की वजह से ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया.
इस हादसे में एक नाबालिग लड़की के सिर में गंभीर चोट आई और खून ज्यादा बहने की वजह से उसकी मौत हो गई, जबकि दो अन्य लड़कियां और जाहिद घायल हो गए. हादसे के बाद आरोपी चालक भागने लगा लेकिन मौके पर मौजूद लोगों की मदद से उसे पकड़कर Police के हवाले कर दिया गया.
सूचना मिलने पर Police मौके पर पहुंची और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया. ई-रिक्शा चालक की पहचान पहाड़गंज मोतीखान चौक निवासी दिलीप (46) के रूप में हुई है. Police ने ई-रिक्शा को जब्त कर लिया है. इस मामले को अब मोटर वाहन दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण को भेजा गया है.
स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस रास्ते पर रोजाना ई-रिक्शा वाले तेजी से वाहन चलाते हैं और नियम को तोड़ते रहते हैं. इसके बाद भी ट्रैफिक Police इन पर कोई कार्रवाई नहीं करती है.
Police अधिकारियों ने बताया कि नियम तोड़ने वाले ई-रिक्शों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी. ई-रिक्शा चालक पर थाना पहाड़गंज में First Information Report दर्ज की गई. हादसे में घायल सभी तीन घायल लड़कियां स्कूल छात्राएं हैं. डाक्टरों ने बताया कि सभी कि स्थिति सामान्य है, जल्द ही इलाज कर उन्हें वापस घर भेज दिया जाएगा.
–
एसएके/वीसी