दिल्ली ने अरविंद केजरीवाल की झूठ की राजनीति को नकारा : देवेंद्र फडणवीस

पुणे, 8 फरवरी . महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने पर वहां की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार जताया है.

फडणवीस ने शनिवार को पुणे में मीडिया से कहा, “27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार चुनने के लिए दिल्ली की जनता को मैं बधाई देता हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी नीतियों पर दिल्ली की जनता ने भरोसा जताया है. दिल्ली के मतदाताओं ने अरविंद केजरीवाल की झूठ की राजनीति को नकार दिया है. देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ चले आंदोलन में केजरीवाल ने अन्ना हजारे का हाथ थामा और अब वह भ्रष्टाचार के प्रतीक हैं. जनता ने आप को नकारते हुए सुशासन की सरकार को चुनी है. डबल इंजन की सरकार दिल्ली में विकास का नया इतिहास रचेगी.”

हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने देश की राजधानी में शानदार जीत हासिल की है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बधाई दी और दिल्ली के लोगों का उनके समर्थन के लिए आभार किया.

हिमाचल सरकार के लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी दिल्ली में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए भाजपा को बधाई दी. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी खुद को मजबूत करेगी और एक ताकत बनकर उभरेगी.

नई दिल्ली विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने के बाद भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने भी दिल्ली की जनता को एक अच्छी सरकार चुनने के लिए बधाई दी. उन्होंने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा कार्यकर्ताओं की जीत बताया.

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इस दिन को भाजपा के लिए ऐतिहासिक बताते हुए कहा, “हमने दिल्ली जीत ली है जैसे कि हमने पूरा देश जीत लिया है. हमने मिल्कीपुर जीत लिया है, जैसे कि हमने 2027 में उत्तर प्रदेश पहले ही जीत लिया है. इस जीत के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं और जनता को मैं बधाई देता हूं.”

एकेएस/एकेजे