दिल्ली कोचिंग हादसा : वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले का किया स्वागत

नई दिल्ली, 2 अगस्त . दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली हाई कोर्ट के उस फैसले का स्वागत किया है, जिसमें कोर्ट ने ओल्ड राजेंद्र नगर में छात्रों की मौत के मामले की सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं.

उन्होंने कहा कि सीबीआई इस मामले को स्पष्ट करेगी कि किसकी गलती थी और किसकी खामियां थीं. हम पहले दिन से ही सीबीआई जांच की मांग करते रहे हैं और अब छात्रों को वहां से हट जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के मंत्री, विधायक और पार्षद अपनी जिम्मेदारियों से भाग नहीं सकते हैं.

सचदेवा ने कहा कि सीबीआई जांच के आदेश के बाद छात्रों को अब अपना आंदोलन खत्म करना चाहिए और अपनी पढ़ाई-लिखाई पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस घटना में दिल्ली सरकार की तमाम एजेंसियां दोषी हैं और सीबीआई की जांच में चीजें साफ होंगी.

बता दें कि बीते दिनों दिल्ली में हुई बारिश से ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में एक कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में पानी भर गया था और उसमें डूबकर यूपीएससी की तैयारी करने वाले एक छात्र और दो छात्राओं की मौत हो गई थी. इस मामले में शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दे दिए. हाईकोर्ट ने कहा है कि सेंट्रल विजिलेंस कमीशन की निगरानी में सीबीआई इस मामले की जांच करेगी.

इस मामले में दिल्ली सरकार ने मजिस्ट्रेट से जांच के आदेश दिए थे. दिल्ली पुलिस ने कोचिंग मालिक अभिषेक गुप्ता और कोऑर्डिनेटर देशराज सिंह को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था, जहां से दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत भेज दिया गया.

पीएसके/