कॉलेज, दोस्ती और गिटार… देशभक्ति गीत गाते हुए दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने छात्रों के साथ किया बस में सफर

New Delhi, 28 अगस्त . दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए बस सेवा फिर से शुरू कर दी गई है. Thursday को Chief Minister रेखा गुप्ता ने दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में यूनिवर्सिटी स्पेशल इलेक्ट्रिक बसों के बेड़े का उद्घाटन किया. इससे छात्रों की सुरक्षित और किफायती परिवहन की लंबे समय से चली आ रही मांग भी पूरी हुई.

दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता ने उद्घाटन कार्यक्रम के बाद छात्रों के साथ बस में सफर किया. छात्र-छात्राओं ने गिटार के साथ देशभक्ति के गीत गाए तो Chief Minister रेखा गुप्ता भी गुनगुनाते हुए नजर आईं. इस सफर में दिल्ली के परिवहन मंत्री पंकज सिंह और सांसद मनोज तिवारी भी साथ थे. रेखा गुप्ता ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर वीडियो साझा करते हुए कैप्शन दिया, “कॉलेज, दोस्ती और गिटार…लौट आई है यू-स्पेशल.”

पत्रकारों से बात करते हुए Chief Minister गुप्ता ने कहा कि यह पहल एक महत्वपूर्ण सुविधा की वापसी का प्रतीक है, जिसे सालों तक उपेक्षित रखा गया था. उन्होंने कहा, “सालों से यू-स्पेशल सेवा बंद थी और पिछली आम आदमी पार्टी और कांग्रेस Governmentों ने इसकी उपेक्षा की थी. मुझे खुशी है कि जनता की तरफ से चुनी गई भाजपा Government ने अपने छोटे से कार्यकाल में इसे बहाल कर दिया है और दिल्ली विश्वविद्यालय में रौनक लौटा दी है. यू-स्पेशल के जरिए अब छात्र घर से विश्वविद्यालय और वापस आ सकते हैं.”

Chief Minister ने दिल्ली विश्वविद्यालय में अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि मुझे कभी समझ नहीं आया कि उन्हें (बस) क्यों बंद किया गया. जब मैंने 1998 में डीयू छोड़ा, तब ये बसें भी बंद हो गई थीं. उन्होंने कहा कि डीयू में वापस आकर बसों को फिर से लॉन्च करना गर्व की बात है.

उन्होंने कहा कि छात्र अपने घरों से विश्वविद्यालय और वापस सुरक्षित और किफायती तरीके से यात्रा कर सकेंगे. यह सिर्फ सुविधा की बात नहीं है, यह राष्ट्रीय राजधानी में स्वच्छ हवा में भी योगदान देगा.

डीसीएच/