New Delhi, 21 अक्टूबर . दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता ने Tuesday को दिल्लीवासियों का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने इस साल दीपावली को परंपरा और पर्यावरण संबंधी चिंताओं के बीच संतुलन बनाकर मनाया. उन्होंने कहा कि कई वर्षों में पहली बार, शहर की चमक, वैभव और रोशनी वाकई असाधारण थी. उन्होंने Supreme court को ग्रीन पटाखों के सीमित इस्तेमाल की अनुमति देने के लिए धन्यवाद दिया.
Chief Minister रेखा गुप्ता ने कहा कि सालों में पहली बार, त्योहार से पहले शहर का प्रदूषण स्तर पूरी तरह नियंत्रण में रहा. यह Government के प्रभावी उपायों के कारण संभव हुआ.
उन्होंने आगे कहा कि उनकी Government प्रदूषण को लेकर बेहद चिंतित है और इसे नियंत्रित करने के लिए प्रभावी कदम उठा रही है. उनकी यह टिप्पणी पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा के उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि दीपावली से पहले वायु गुणवत्ता सूचकांक 335 था और दीपावली के बाद यह 356 हो गया.
Chief Minister ने जिम्मेदारी से दीपावली मनाने और प्रदूषण की बजाय खुशियों को प्राथमिकता देने के लिए दिल्लीवासियों की सराहना की. उन्होंने कहा कि कई वर्षों के बाद दिल्लीवासियों को इतनी जीवंत दीपावली मनाते देखकर उन्हें अपार संतुष्टि मिली.
Chief Minister गुप्ता ने कहा कि दीपावली से पहले और त्योहार के दिन, दिल्ली का पूरा माहौल बदला हुआ सा लग रहा था.
बाजारों में चहल-पहल थी और लोग उत्साह से खरीदारी कर रहे थे और अपने घरों को सजाने में जी-जान से जुटे थे. उनके अनुसार, दिल्ली के लोगों को यह एहसास हो गया था कि इस बार उनके पास एक ऐसी Government है जो सनातन परंपराओं का सम्मान करती है और साथ ही अपने नागरिकों की वर्तमान जरूरतों और भावनाओं को भी समझती है. लोगों ने दिल्ली Government पर भरोसा जताया और पूरे उत्साह के साथ दीपावली मनाई.
Chief Minister ने कहा कि दीपावली की रात, दिल्ली की चमक और रौनक वाकई मंत्रमुग्ध कर देने वाली थी. नागरिकों में एक खास उत्सवी उत्साह था. उन्होंने प्रदूषण के स्तर को कम रखने में दिल्ली के लोगों के जिम्मेदाराना व्यवहार और ग्रीन पटाखे चुनकर Supreme court के निर्देशों का सम्मान करने के लिए उनका धन्यवाद किया.
Chief Minister ने दीपावली पर परंपरा और पर्यावरण संबंधी चिंताओं के बीच संतुलन बनाने की कोशिश न करने के लिए पूर्ववर्ती नगर Governmentों की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि उनकी Government दीपावली के दौरान ग्रीन पटाखों के इस्तेमाल की अनुमति लेने के लिए उत्सुक थी और इसी के तहत उसने सर्वोच्च न्यायालय से अनुरोध किया था.
–
एमएस/डीकेपी