New Delhi, 26 अगस्त . केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली Police के एक हेड constable को गिरफ्तार किया है. सीबीआई को हेड constable के रिश्वत लेने की जानकारी मिली थी. इसी क्रम में सीबीआई ने आरोपी Policeकर्मी को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा.
सीबीआई ने 25 अगस्त को थाना अशोक विहार में तैनात दिल्ली Police के आरोपी हेड constable और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया. आरोप है कि एक सब-इंस्पेक्टर (एसआई) और आरोपी हेड constable ने शिकायतकर्ता से उसके खिलाफ First Information Report दर्ज न करने के लिए 3 लाख रुपए की मांग की थी. बातचीत के बाद, आरोपी हेड constable ने शिकायतकर्ता के खिलाफ लंबित शिकायत को बंद करने के लिए 2 लाख रुपए की रिश्वत लेने पर सहमति जताई.
आरोपी हेड constable ने शिकायतकर्ता को 25 अगस्त को ही 1 लाख रुपए का आंशिक भुगतान करने का निर्देश दिया. सीबीआई ने जाल बिछाया और आरोपी हेड constable को एक लाख रुपए की रिश्वत मांगते और स्वीकार करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. शिकायतकर्ता से आंशिक भुगतान के रूप में एक लाख रुपए वसूले गए. फिलहाल, सीबीआई ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगे की जांच जारी है.
भ्रष्ट लोक सेवकों के विरुद्ध सीबीआई की सख्त कार्रवाई भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के प्रति उसकी दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाती है. सीबीआई ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि जिन नागरिकों को भ्रष्टाचार के मामले देखने को मिलते हैं या जिनसे Governmentी अधिकारियों की ओर से रिश्वत की मांग की जाती है, तो वे व्यक्ति शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा, सीबीआई ने नागरिकों के लिए 011-24367887 और मोबाइल नंबर 9650394847 भी साझा किए हैं, जहां वे अपनी शिकायत दे सकते हैं.
–
डीसीएच/