दिल्ली कैबिनेट फैसला : ‘दिल्ली मित्र’ ऐप होगा लॉन्च, लोग सीधे शिकायत कर सकेंगे दर्ज

New Delhi, 19 अगस्त . दिल्ली सरकार ने आम लोगों की सुविधा के लिए बड़ा कदम उठाया है. दिल्ली कैबिनेट ने ‘दिल्ली मित्र’ नाम से एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च करने का फैसला किया है. इस ऐप के जरिए दिल्ली के नागरिक सीधे अपनी शिकायतें दर्ज कर सकेंगे.

दिलचस्प बात यह है कि इस ऐप का आइडिया खुद आम लोगों ने दिया था. Chief Minister रेखा गुप्ता को भेजे गए एक सुझाव पत्र में नागरिकों ने ऐसा ऐप बनाने की मांग की थी, जिसमें वे अपनी परेशानियां और शिकायतें सीधे सरकार तक पहुंचा सकें.

इस सुझाव को गंभीरता से लिया गया और अब कैबिनेट ने इसे मंजूरी दे दी है.

‘दिल्ली मित्र’ ऐप के जरिए लोग घर बैठे ही अपनी शिकायत दर्ज कर सकेंगे. इससे पहले उन्हें संबंधित विभागों के चक्कर लगाने पड़ते थे. अब इस ऐप के माध्यम से सभी विभागों से जुड़ी शिकायतें एक ही जगह पर दर्ज की जा सकेंगी.

इससे न सिर्फ लोगों का समय बचेगा, बल्कि पारदर्शिता और जवाबदेही भी बढ़ेगी.

दिल्ली कैबिनेट ने इस ऐप को औपचारिक रूप से मंजूरी दे दी है. अब जल्द ही इसका डेवलपमेंट शुरू होगा और इसे आम लोगों के लिए लॉन्च किया जाएगा.

ऐप को इस तरह से तैयार किया जाएगा कि इसे चलाना आसान हो और हर वर्ग का व्यक्ति इसका इस्तेमाल कर सके.

यह फैसला दिल्ली कैबिनेट की बैठक में लिया गया है. यह सरकार का दूसरा बड़ा निर्णय माना जा रहा है. कैबिनेट के पहले निर्णय में नर्सिंग इंटर्न्स के स्टाइपेंड को 500 रुपए से बढ़ाकर 13,150 रुपए प्रति महीना किया गया है.

दिल्ली में फिलहाल 180 नर्सिंग इंटर्न काम कर रहे हैं. इन सभी को अब बढ़ा हुआ स्टाइपेंड मिलेगा. इससे उनका मनोबल भी बढ़ेगा और पढ़ाई के साथ-साथ जीवनयापन में भी आसानी होगी.

वीकेयू/एबीएम