नई दिल्ली, 25 जनवरी . भाजपा ने शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने संकल्प पत्र का तीसरा भाग जारी किया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसे जारी किया जिसमें दिल्लीवासियों के लिए कई अहम घोषणाएं की गईं. पार्टी सांसद बांसुरी स्वराज और विजेंद्र गुप्ता ने इसकी तारीफ की है.
नई दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, “भाजपा के इस संकल्प पत्र में बहुत ही दूरदर्शी और दूरगामी संकल्प भारतीय जनता पार्टी ने लिए हैं. दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत कर लोगों को निर्माण की इजाजत भी दी जाएगी. जो लोग विभाजन के समय भारत आए थे, उनकी लीज समाप्त होने वाली थी. उनको फ्री होल्ड कर संपूर्ण रूप से मालिकाना हक दिया जाएगा. दिल्ली में 13 हजार से ज्यादा सील की गई दुकानें खोली जाएंगी. यह बहुत स्वागत योग्य फैसला है.”
विजेंद्र गुप्ता ने कहा, “दिल्ली की जनता को जिस तरह भारतीय जनता पार्टी ने सरकारी योजनाओं से जोड़ा है, वह काबिल-ए-तारीफ है. मैं अपनी पार्टी के इस ऐलान की तारीफ करता हूं कि अब दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों में निर्माण की इजाजत होगी. दिल्ली के लोग अपना मकान तोड़ कर दोबारा बना सकते हैं. जिन लोगों ने अनधिकृत बस्तियों में मालिकाना हक लिया है उनके लिए यह बहुत बड़ी राहत की बात है. वे नियमानुसार अपना घर बना सकते हैं. इसके अलावा सील पड़ी सभी दुकानों की सील खुलेगी. यह बहुत बड़ा ऐलान है. भारतीय जनता पार्टी जब सरकार में आएगी तो हर व्यक्ति के लिए कार्य करेगी.”
उल्लेखनीय है कि बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में मजदूरों के लिए पांच लाख रुपये का दुर्घटना बीमा देने का वादा किया है. इसके अलावा, दिल्ली में 13 हजार नई इलेक्ट्रिक बसें लाने, 50 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी देने और साबरमती रिवर फ्रंट की यमुना का विकास करने की योजना का ऐलान किया गया है.
पार्टी ने यह भी कहा है कि अगले पांच वर्षों में दिल्ली की समस्याओं का समाधान किया जाएगा और 20 लाख युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न किए जाएंगे. बीजेपी ने 1,700 अनधिकृत कॉलोनियों को मालिकाना हक देने का भी वादा किया है. इसके अलावा, पार्टी ने दिल्लीवासियों के लिए पांच लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त करने की घोषणा की है और 13 हजार सील की गई दुकानों को फिर से खोलने का आश्वासन दिया है. बीजेपी का यह संकल्प पत्र दिल्ली के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाने का दावा करता है.
–
पीएसएम/एकेजे