New Delhi, 16 जून . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के 11 वर्ष और दिल्ली सरकार के 100 दिन पूरे होने पर Monday को यहां एक प्रदर्शनी लगाई गई. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और Chief Minister रेखा गुप्ता की मौजूदगी में इस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया.
वीरेंद्र सचदेवा ने Monday को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हम पीएम मोदी के 11 वर्ष के कार्यकाल को देखें तो इसमें सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के लिए काम किया गया है. इसे हम सही मायनों में युग परिवर्तन कहते हैं. यह 11 साल प्रगति और भरोसे के हैं. 11 साल के इस स्वर्णिम काल ने भारत को विश्वगुरु बनाने की दिशा में अग्रसर किया है.
उन्होंने कहा कि आज जो यह प्रदर्शनी शुरू की गई है, इसे हम दिल्ली की जनता के बीच लेकर जाएंगे. प्रदर्शनी में पीएम मोदी के 11 साल और दिल्ली सरकार के 100 दिन की सफलताओं के बारे में बताया गया है. 100 दिन में Chief Minister रेखा गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने जिस तरह से काम किया है, इसे दिल्ली की जनता को बताएंगे. दिल्ली के अलग-अलग जिलों में यह प्रदर्शनी लगाई जाएगी.
सीएम रेखा गुप्ता ने केंद्र सरकार के 11 साल और दिल्ली सरकार के 100 दिन पूरे करने पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि दिल्ली में “डबल इंजन सरकार” ने जिस तरह से काम करना शुरू किया है, वह सराहनीय है. केंद्र ने हमेशा दिल्ली के लिए काम किया है, लेकिन दुर्भाग्य से पिछली सरकार ने न तो उनके प्रयासों को पहचाना और न ही उन्हें श्रेय दिया. आज जब हम दिल्ली को देखते हैं, तो हम देख सकते हैं कि हमें बेहतरीन बुनियादी ढांचे के विकास में केंद्र से महत्वपूर्ण सहयोग मिला है.
हरदीप सिंह पुरी ने भी पीएम मोदी के 11 साल के कार्यकाल को सराहा. उन्होंने कहा कि हमें अब विकास के वादों को पूरा करना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि दिल्ली को वह मिले जिसकी वह हकदार है.
–
डीकेएम/एकेजे