दिल्ली : भाजपा नेता बीबी त्यागी ने थामा ‘आप’ का दामन

नई दिल्ली, 4 नवंबर . भारतीय जनता पार्टी के नेता और लक्ष्मी नगर से निगम पार्षद बी.बी. त्यागी ने सोमवार को दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) का दामन थाम लिया. पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई.

मनीष सिसोदिया ने कहा कि वह अपनी पत्रकारिता के दिनों से ही बी.बी. त्यागी को जानते हैं. उनका ‘आप’ में शामिल होना निश्चित तौर पर पार्टी को मजबूती देगा. उनका लंबा राजनीतिक इतिहास रहा है. उन्होंने कहा, “उनका आना हमारी पार्टी के साथ-साथ पूरी दिल्ली को राजनीतिक मोर्चे को हमारे पक्ष में करेगा.”

आप में शामिल होने के बाद बी.बी. त्यागी ने कहा, “मैं पार्टी के लिए निष्ठा और ईमानदारी से काम करूंगा. मैं पार्टी को मजबूत करने की दिशा में काम करूंगा. जनता की सेवा करना ही मेरा उद्देश्य है. जन सेवा के लिए आम आदमी पार्टी से बेहतर कोई सेवा नहीं है. यह पार्टी हमेशा से ही जनता की सेवा को ज्यादा तवज्जो देती आई है, जिसे देखते हुए मैंने इसमें शामिल होने का फैसला किया.”

बी.बी. त्यागी पूर्व दिल्ली नगर निगम के मेयर भी रह चुके हैं. साल 2015 में लक्ष्मी नगर से भाजपा की टिकट पर उन्होंने विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था, लेकिन हार गए थे. इस क्षेत्र में उनकी मजबूत पकड़ है.

अगले साल के आरंभ में संभावित दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीबी त्यागी का आम आदमी पार्टी में शामिल होना पूर्वी दिल्ली में भाजपा के लिए झटका माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि इससे आप को जहां मजबूती मिलेगी, वहीं भाजपा को नुकसान होगा.

विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन सभी दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.

एसएचके/एकेजे