दिल्ली : सहायक एवं उद्यमिता उपकरण वितरण अभियान का आयोजन

New Delhi, 31 जुलाई . राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने विशेष रूप से आयोजित एक कार्यक्रम में दिव्यांगजनों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए सहायक और उद्यमिता उपकरणों का वितरण किया.

इस कार्यक्रम का आयोजन जापान फंड फॉर प्रॉस्पेरस एंड रेजिलिएंट एशिया एंड द पैसिफिक (जेएफपीआर) के तहत एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के सहयोग से किया गया. इस अवसर पर एनसीआरटीसी की निदेशक (वित्त) नमिता मेहरोत्रा और एडीबी की कंट्री हेड मियो ओका समेत एनसीआरटीसी और एडीबी के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे.

इस पहल के तहत दिव्यांगजनों को 108 व्हीलचेयर वितरित की गईं, जिससे उनकी गतिशीलता व आत्मनिर्भरता बढ़ेगी. साथ ही दैनिक गतिविधियों, परिवहन और कार्यस्थलों तक पहुंचने में आसानी होगी. वे सामाजिक और पेशेवर क्षेत्रों में अधिक सक्रिय भागीदारी कर सकेंगे और रोजगार के नए अवसरों तक उनकी पहुंच भी आसान होगी.

वहीं, इस कार्यक्रम में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को 24 सिलाई मशीनें भी प्रदान की गईं, ताकि उन्हें स्वरोजगार और कौशल आधारित आजीविका के लिए प्रोत्साहित किया जा सके. यह प्रयास महिलाओं में उद्यमिता कौशल विकसित करने और उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक कदम है. ये मशीनें उनके आर्थिक सशक्तीकरण का माध्यम बनेंगी, जिससे वे अपने परिवारों की आर्थिक स्थिरता में योगदान कर सकेंगी और सामुदायिक विकास को आगे बढ़ाने में भी सहयोग कर सकेंगी.

यह पहल दिव्यांगजनों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार और महिलाओं की आर्थिक भागीदारी को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इन संसाधनों की मदद से ये लाभार्थी अपनी क्षमताओं को बेहतर तरीके से विकसित कर सकेंगे और आर्थिक व सामाजिक गतिविधियों में सार्थक योगदान दे सकेंगे.

एनसीआरटीसी द्वारा अपनाई गई ‘यात्री-प्रथम’ नीति के अनुरूप, यात्रियों को सुविधाजनक और सुगम यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. दृष्टिबाधित यात्रियों की आवाजाही के लिए स्टेशनों पर समर्पित टैक्टाइल पथ बनाए गए हैं, जो उनकी राह को आसान बनाते हैं. इसके अतिरिक्त, चिकित्सा आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए नमो भारत स्टेशनों में स्ट्रेचर और व्हीलचेयर की आवाजाही के लिए विशेष बड़े आकार की लिफ्ट्स लगाई गई हैं.

बुजुर्गों, दिव्यांगजनों, बच्चों और महिलाओं सहित सभी यात्रियों के लिए लिफ्ट्स और एस्केलेटर की पर्याप्त व्यवस्था की गई है, जिससे उनकी यात्रा सरल और सुविधाजनक हो सके.

पीकेटी/एबीएम