भुवनेश्वर, 17 अप्रैल . दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता और उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रीय ई-विधान एप्लीकेशन (नेवा) के कार्यान्वयन का अध्ययन करने के लिए ओडिशा विधानसभा का दौरा किया.
अपने दौरे के दौरान, प्रतिनिधिमंडल ने ओडिशा में नेवा एप्लीकेशन के नवीनतम संस्करण द्वारा संचालित डिजिटल कार्यवाही की बारीकी से जांच की.
राज्य के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता गुप्ता ने कहा, “ओडिशा विधानसभा नेवा एप्लीकेशन के सबसे उन्नत संस्करण का उपयोग कर रही है. हमने इसकी पूरी कार्यप्रणाली पर ध्यान दिया है. हमारा ध्यान उनके मॉडल से सीखने और सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाने पर है. हम यहां नेवा एप्लीकेशन पर काम करने वाले तकनीकी अधिकारियों से भी जुड़ेंगे.”
उन्होंने कहा कि हमने ओडिशा विधानसभा में कागज रहित प्रक्रियाओं के बारे में बहुत कुछ सीखा. नेवा के लाभ, विशेष रूप से देश भर में विधायी निकायों को जोड़ने और सर्वोत्तम प्रथाओं के आदान-प्रदान को सक्षम करने के बारे में, यहां के अनुभवी अधिकारियों द्वारा अच्छी तरह से समझाया गया. हम दिल्ली विधानसभा में ओडिशा के मॉडल को अपनाने के लिए उत्सुक हैं. हमारा लक्ष्य विधानसभा के कामकाज में पारदर्शिता, दक्षता और डिजिटल परिवर्तन को बढ़ाने के लिए इन जानकारियों को शामिल करना है.
दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने बुधवार को ओडिशा के पुरी में श्री जगन्नाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया. इस दौरान उन्होंने मंदिर की सफाई व्यवस्था की तारीफ की. साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली में डबल इंजन की सरकार सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ रही है.
विजेंद्र गुप्ता ने जगन्नाथ मंदिर में दर्शन करने के अनुभव को आध्यात्मिक रूप से पूर्ण बताते हुए कहा, “यह महाप्रभु जगन्नाथ के वास्तव में आनंददायक दर्शन थे. ऐसा दिव्य दृश्य देखना वास्तव में सौभाग्यशाली है. दर्शन के बाद मुझे मानसिक शांति और संतुष्टि महसूस हुई. मैंने महाप्रसाद भी खाया, जो दिव्य था. मैमें दिल्ली, ओडिशा और पूरे भारत के लोगों के लिए भगवान जगन्नाथ से आशीर्वाद की प्रार्थना की. ‘डबल इंजन’ सरकार के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं. पहले दिल्ली में लगातार विरोध और रुकावटें थीं. अब एक सकारात्मक माहौल बन गया है.”
–
एकेएस/