दिल्ली विधानसभा चुनाव : 5 फरवरी को मतदान, 8 को आएंगे नतीजे

नई दिल्ली , 7 जनवरी . राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव आयोग ने मंगलवार को चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया. दिल्ली में पांच फरवरी को एक चरण में चुनाव होगा और नतीजे की घोषणा आठ फरवरी को होंगे.

ईसीआई राजीव कुमार ने बताया कि दिल्ली में कुल 1 करोड़ 55 लाख वोटर्स हैं. इसके अलावा, पुरुष मतदाता की संख्या 83.49 लाख, महिला मतदाता 71.74 लाख मतदाता है और युवा मतदाता की संख्या 25.89 लाख मतदाता हैं. उधर, पहली बार वोट देने जा रहे मतदाताओं की कुल संख्या 2.08 लाख है. इसके अलावा, दिल्ली में 13 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. 100 साल से ऊपर के मतदाताओं की संख्या 830 है.

वहीं, चुनाव की तारीखों की ऐलान करने से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त ने कई मुद्दों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि लोगतंत्र में लोग खुलकर अपनी भागीदारी बढ़ा रहे हैं. खासकर देश के युवा खुलकर लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा ले रहे हैं, जो कि हमें बीते लोकसभा चुनाव में देखने को मिला है. मुझे पूरी उम्मीद है कि आने वाले दिनों में सभी युवा चुनावी प्रक्रियाओं में हिस्सा लेकर देश के लोकतंत्र को मजबूत करने का प्रयास करेंगे.

इस बीच , उन्होंने यह भी कहा कि मेरे नेतृत्व में होने जा रहा आखिर चुनाव है.

उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि चुनाव निष्पक्ष हो. हम चुनाव में हर प्रकार की गतिविधियों की विशेष जांच करेंगे, जैसा कि बीते चुनाव में किया था. बीते दिनों हुए चुनावों में कई लोगों ने जांच प्रक्रिया का विरोध किया था.

उन्होंने आगे कहा कि वोटर लिस्ट में गलत एंट्री के आरोपों को सुनकर मुझे बहुत दुख महसूस हुआ. यहां तक कहा गया है कि यह ईवीएम इलेक्शन है. वोटर लिस्ट में नाम काटने की शिकायत की गई. यहां तक की धीमी मतगणना के आरोप भी लगाए गए. यहां तक कहा गया है कि शाम पांच बजे के बाद मतगणना में तेजी हो जाती है. लिहाजा हम इन सभी सवालों के जवाब देंगे, क्योंकि यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है. हम पारदर्शिता के सिद्धांत पर विश्वास रखते हैं.

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि ईवीएम को लेकर हैक करने के आरोपों में कोई दम नहीं है. कोर्ट ने खुद इस बात को स्वीकार किया है कि ईवीएम से किसी भी प्रकार की छेड़खानी हो सकती है. लेकिन, ईवीएम पर शक जताकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया गया, जो कि एक लोकतांत्रिक देश में शोभनीय व्यवहार नहीं है. चुनाव के सात आठ दिन पहले ही ईवीएम सील हो जाती है. उसे तैयार कर लिया जाता है. ईवीएम में अवैध वोट की संभावना बिल्कुल भी नहीं है. ईवीएम से चुनावी प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी है, जिस पर किसी भी प्रकार का सवाल नहीं उठाया जा सकता है .

उन्होंने कहा कि ईवीएम फुलप्रुफ डिवाइस है . इसमें किसी भी प्रकार का वायरस नहीं आ सकता है. चुनाव में पारदर्शिता की हमारी प्राथमिकता है.

इसके अलावा, मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि मतदान करने आ रहे किसी भी मतदाता पोलिंग बूथ पर किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो .

एसएचके/केआर