दिल्ली विधानसभा चुनाव : बाल योगी उमेश जी महाराज ने राजकुमार आनंद के लिए मांगा समर्थन

नई दिल्ली, 22 जनवरी . दिल्ली की पटेल नगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार आनंद के समर्थन में राज्यसभा सांसद और मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध संत बाल योगी उमेश जी महाराज ने बुधवार को एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से राजकुमार आनंद के पक्ष में समर्थन मांगा.

उमेश जी महाराज ने अपने भाषण में भगवान राम और वाल्मीकि महाराज का उल्लेख करते हुए जनता से अपील किया कि वह मतदान के दिन सबसे पहले मतदान करें और ऐसा प्रत्याशी चुनें, जो देशहित में काम करता हो और जनता के कल्याण के लिए समर्पित हो. उन्होंने कहा कि मैं एक संत हूं और आज उज्जैन महाकाल से यहां आया हूं. आप सभी से मेरी अपील है कि 5 फरवरी को मतदान के दिन मोदी जी के नाम पर अपना वोट दें और राजकुमार आनंद को जिताकर दिल्ली विधानसभा भेजें. इस बार दिल्ली में मोदी जी की सरकार बननी चाहिए, ताकि विकास की गति तेज हो सके.

उन्होंने दिल्ली की मौजूदा स्थिति पर भी चिंता जताते हुए कहा कि दिल्ली की हालत बेहद खराब है. इसे पेरिस बनाने की बात करते हैं, लेकिन यहां की सड़कों की हालत बदतर है. चारों तरफ सीवर का पानी बह रहा है, नालियां टूटी हुई हैं और गंदा पानी पीने के लिए जनता मजबूर है. यह सब दिल्ली सरकार की नाकामी को दर्शाता है. आप सभी माताएं-बहनें, देवतुल्य जनता से निवेदन है कि आप पांच फरवरी को मोदी जी के नाम पर वोट डालें और राजकुमार आनंद को विजयी बनाएं.

अपने भाषण के अंत में उन्होंने जय श्री राम के नारे के साथ जनता को एकजुट होने और अपने मत का सही उपयोग करने की अपील की.

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में सभी 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को एक चरण में चुनाव होगा. नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को होगी. दिल्ली में एक करोड़ 55 लाख मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 83.49 लाख और महिला मतदाता 71.74 लाख हैं. इसके अलावा 1,261 थर्ड जेंडर मतदाता भी हैं. युवा मतदाताओं की संख्या 25.89 लाख है जबकि 2.08 लाख फर्स्ट टाइम वोटर हैं.

पीएसके/