दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 : क्या आरके पुरम में आप के व‍िजय रथ को रोक पाएगी कांग्रेस और भाजपा?

नई दिल्ली, 13 जनवरी . दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख के ऐलान के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. राजनीतिक दल हर एक विधानसभा सीट पर जनता को साधने में लगे हैं. 70 विधानसभा वाली दिल्ली की सबसे चर्चित विधानसभाओं में से एक है आरके पुरम. यहां भी लड़ाई काफी रोमांचक है. वर्तमान में यह सीट आम आदमी पार्टी (आप) के पास है. हालांकि, भाजपा और कांग्रेस की भी इस सीट पर निगाहें टिकी हुई हैं. आइए जानते हैं आरके पुरम विधानसभा का समीकरण.

दरअसल, आरके पुरम (रामकृष्ण पुरम) विधानसभा सीट, साउथ दिल्ली में आती है और यह सीट नई दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है. इस क्षेत्र की गिनती दिल्ली के सबसे पॉश इलाकों में होती है. यहां की सबसे बड़ी समस्या सीवर है, इसके चलते स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

संत रामकृष्‍ण परमहंस के नाम पर इस इलाके को बसाया गया है. यह क्षेत्र मुनिरका के पास पड़ता है, जो दिल्ली का महत्वपूर्ण क्षेत्र है. यहां आईआईटी दिल्ली का कैंपस भी पास पड़ता है. आरके पुरम क्षेत्र में केंद्रीय कर्मचारियों का निवास हैं. वर्तमान में इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कारपोरेट घराने हैं. यह इलाका शॉपिंग मॉल, व्‍यापारिक संस्‍थान और चर्चित स्‍कूल-कॉलेज के लिए जाना जाता है.

आरके पुरम विधानसभा सीट के जातिगत आंकड़ों पर नजर डालें, तो यहां उम्मीदवार की जीत-हार में दलित मतदाता महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. यहां दलित आबादी 15 फीसद है. इसके बाद मुस्लिम आबादी आती है, जो 4.8 फीसद है. इसके अलावा ईसाई वोटर 1.9 फीसद हैं. हालांकि, यहां ब्राह्मण वोटर भी काफी तादाद में हैं.

एक समय ऐसा भी था, जब आरके पुरम विधानसभा सीट को कांग्रेस का गढ़ माना जाता था. 1993 से 2020 तक सात बार विधानसभा चुनाव हुए हैं. कांग्रेस ने तीन बार, भाजपा ने दो बार और आप ने दो बार यहां से जीत दर्ज की है. कांग्रेस ने 1998, 2003 और 2008 में यहां से जीत हासिल की, जबकि भाजपा ने 1993, 2013 और आप ने 2015 तथा 2020 में जीत दर्ज की थी.

आम आदमी पार्टी ने आरके पुरम सीट से वर्तमान विधायक प्रमिला टोकस को फिर से टिकट दिया है. प्रमिला टोकस 2015 और 2020 के चुनाव में लगातार दो बार जीत दर्ज कर चुकी हैं. इसके अलावा भाजपा ने अनिल शर्मा को टिकट दिया है, जो 2013 में यहां से विधायक चुने गए थे. वहीं, कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है.

2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान आप की प्रमिला टोकस को 47,208 वोट मिले थे और उनका वोट शेयर 52.45 फीसद था. जबकि भाजपा के अनिल शर्मा 36,839 वोट मिले और वोट शेयर 40.93 फीसद था. वहीं, तीसरे स्थान पर रहीं कांग्रेस की प्रियंका सिंह 3.60 फीसद के साथ 3,237 वोट मिले थे.

आरके पुरम विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 1,40,229 हैं. इसमें पुरुष मतदाता 76,676 और महिला मतदाता 63,548 हैं. यहां 5 थर्ड जेंडर वोटर भी हैं.

एफएम/