दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 : कृष्णा नगर से कौन मारेगा बाजी, ‘आप’ या भाजपा, जानिए पूरा समीकरण

नई दिल्ली, 16 जनवरी . दिल्ली में बीते 10 साल से आम आदमी पार्टी की सरकार है. भाजपा वर्षों से सत्ता में काबिज होने का सपना बुन रही है लेकिन बीते कई दशकों से उसका यह सपना पूरा नहीं हो रहा है. 2015 में तीन सीट और 2020 में 8 सीट लेकर भाजपा को संतुष्ठ होना पड़ा. लेकिन, इस बार भाजपा पूरे जोश के साथ मैदान में है. भाजपा का दावा है कि वह दिल्ली की सत्ता पर काबिज होगी और अगली सरकार भाजपा की बनेगी. भाजपा के इन दावों के बीच आज बात उस विधानसभा सीट की, जहां पर भाजपा का कभी दबदबा रहा था.

कृष्णा नगर विधानसभा सीट जो कभी भाजपा का गढ़ होता था. इस किले में भाजपा के प्रत्याशी सुरक्षित रहते थे. यहां से पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने पांच बार विधानसभा का चुनाव जीता. लेकिन, 2015 में भाजपा के इस किले में आम आदमी पार्टी ने सेंध लगा दी.

आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी एसके बग्गा ने यहां पर जीत हास‍िल की. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने 65919 वोट पाए. वहीं, भाजपा की प्रत्याशी पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी को 63,642 वोट म‍िले. दोनों के बीच कांटे की टक्कर थी. लेकिन, जीत आप की हुई. कांग्रेस का प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रहा.

आम आदमी पार्टी की जीत का सिलसिला 2020 में भी जारी रहा. इस चुनाव में एसके बग्गा को 72,111 वोट म‍िला. भाजपा प्रत्याशी अनिल गोयल को 68,116 वोट मिले. इस बार भी दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर थी. कांग्रेस के अशोक वालिया तीसरे नंबर पर थे.

इस चुनाव में भाजपा ने अनिल गोयल पर फिर से भरोसा जताया है और उन्हें उम्मीदवार बनाया है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने विकास बग्गा को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस की ओर से गुरुतरण सिंह राजू को उम्मीदवार बनाया गया है.

कृष्णा नगर विधानसभा के अंतर्गत रानी गार्डन एक्सटेंशन, गीता कॉलोनी, शास्त्री नगर, जगत पुरी, अनारकली गार्डन, जितार नगर, गोपाल पार्क सहित अन्य कॉलोनिय़ों में पेयजल, टूटी सड़कें, सीवर की समस्या, आवारा पशु, कूड़े का ढेर सहित अन्य समस्याओं से लोग परेशान हैं.

गीता कॉलोनियों के झुग्गियों में पीने के पानी के लिए लोग तरस रह रहे हैं. यहां पर लोगों को पैसे खर्च कर पीने का पानी खरीदना पड़ रहा है.

एक अनुमान के अनुसार कृष्णा नगर विधानसभा में जातीय समीकरण मिलाजुला है. यहां पर मुस्लिम वोटर 14.8 हैं. इसके अलावा, शर्मा, गुप्ता, सिंह सहित अन्य जातियों के वोटर हैं. ये सभी वोटर इस बार के चुनाव में अहम भूमिका निभाने वाले हैं.

कृष्णा नगर में कुल वोटर 2,21,909 हैं. इसमें पुरुष मतदाता 1,15, 221 और 106684 महिला मतदाता हैं. चार थर्ड जेंडर वोटर हैं.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान 5 फरवरी को सिंगल फेज में होगा. चुनाव आयोग के मुताबिक कुल 83,49,645 पुरुष, 71,73,952 महिला और 1,261 थर्ड जेंडर को मिलाकर कुल 1.55 करोड़ मतदाता अपने मताध‍िकार का प्रयोग करेंगे. नतीजे का ऐलान 8 फरवरी को होगा. चुनाव की तारीख की घोषणा के साथ ही दिल्ली में चुनाव ‘आदर्श आचार संहिता’ लागू हो गई है, जिसके तहत सरकारी संसाधनों का इस्तेमाल चुनाव प्रचार के लिए नहीं किया जा सकता और चुनावी रैलियों के लिए पुलिस की अनुमति अनिवार्य है.

डीकेएम/