नई दिल्ली, 15 जनवरी . दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान पांच फरवरी को होगा. उससे पहले ही 70 विधानसभा सीटों वाली दिल्ली में मुकाबला रोचक हो गया है. दिल्ली की छतरपुर विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के अलावा कांग्रेस भी पूरी ताकत के साथ मैदान में है. ऐसे में आइए जानते हैं छतरपुर विधानसभा का इतिहास.
छतरपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र दक्षिण दिल्ली क्षेत्र में स्थित है, जो दक्षिण दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का भी हिस्सा है. यह एक पॉश इलाका है, जहां सैनिक फार्म मौजूद है. इसके अलावा यहां श्री आद्या कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर है. यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा मंदिर परिसर है, जो देवी कात्यायनी को समर्पित है. इस मंदिर की स्थापना बाबा संत नागपाल ने 1974 में की थी.
साल 1993 से 2020 तक हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों पर नजर डालें तो यह इलाका एक समय पर कांग्रेस और भाजपा का गढ़ था. हालांकि, 2015 से यहां सत्तारूढ़ दल आम आदमी पार्टी (आप) का कब्जा है. बीजेपी ने 1993 और 2013 में जीत दर्ज की. वहीं, कांग्रेस ने 1998, 2003 और 2008 में जीत हासिल की. साल 2015 और 2020 में लगातार दो बार यह सीट आप के पास रही है.
छतरपुर सीट पर जाट और मुस्लिम मतदाता निर्णायक भूमिका में हैं. यहां जाट वोटर 9 फीसद, मुस्लिम 7.8 फीसद और ईसाई 1 फीसद हैं. इसके अलावा यहां दलित और ब्राह्मण वोटरों की आबादी भी अच्छी तादाद में है.
छतरपुर से मौजूदा विधायक करतार सिंह तंवर हैं, जो हाल ही में आप छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे. उन्होंने 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में यहां जीत हासिल की थी.
आम आदमी पार्टी ने वर्तमान विधायक का टिकट काटकर भाजपा से आप में शामिल हुए ब्रह्म सिंह तंवर को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि भाजपा ने आप के टिकट पर दो बार विधायक चुने गए करतार सिंह को मैदान में उतारा है. वहीं, कांग्रेस ने राजिंदर तंवर पर दांव चला है.
2020 विधानसभा चुनाव के नतीजों की बात करें तो आप के करतार सिंह तंवर को 69,411 वोट मिले थे और उनका वोट शेयर 49.13 फीसद था. दूसरे नंबर पर भाजपा के ब्रह्म सिंह तंवर थे, जिन्हें 65,691 वोट मिले थे और वोट शेयर 46.50 फीसद था. तीसरे स्थान पर रहे कांग्रेस के सतीश लोहिया को 2.74 फीसद वोट शेयर के साथ 3,874 मत मिले थे.
छतरपुर विधानसभा में कुल मतदाता 2,59, 314 हैं. यहां पुरुष मतदाता 1,45,089, महिला मतदाता 1,14,224 और 1 थर्ड जेंडर वोटर है.
–
एफएम/