नई दिल्ली, 9 जनवरी . दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का रण जीतने के लिए राजनीतिक दलों के नेता मतदाताओं को लुभाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. इस चुनाव में मोती नगर एक महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है. मोती नगर सीट पर आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. हालांकि, साल 2015 से इस सीट पर ‘आप’ पार्टी का कब्जा है. इस बार इस सीट पर भाजपा जीत दर्ज करने के लिए पूरी कोशिश करेगी.
आइए जानते हैं, क्या है इस सीट का समीकरण. साल 2015 और 2020 में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार शिव चरण गोयल ने मोती नगर विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की और विधायक बने. हालांकि, 2008 और 2013 में भाजपा उम्मीदवार सुभाष सचदेवा ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी.
मोती नगर सीट जीतने के लिए भाजपा पूरी ताकत लगा रही है, क्योंकि साल 2008 और 2013 में इस सीट पर भाजपा का कब्जा था. इस बार भाजपा चाहेगी कि एक बार फिर वह मोती नगर सीट जीते. हालांकि, ‘आप’ पार्टी अपनी जीत को बरकरार रखने की कोशिश करेगी. इसलिए, ‘आप’ ने एक बार फिर शिव चरण गोयल पर विश्वास जताया है. जबकि, भाजपा ने अभी इस सीट पर उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है. देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा एक बार फिर सुभाष सचदेवा को मैदान में उतारेगी या किसी और पर दांव लगाएगी.
मोती नगर से 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के शिव चरण गोयल विजयी हुए थे. उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सुभाष सचदेवा को 46,550 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के रमेश पोपली को 3,152 वोट मिले थे.
2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी ‘आप’ के शिव चरण गोयल ने 60,223 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी. भाजपा के सुभाष सचदेवा को 45,002 वोट मिले थे और कांग्रेस के राज कुमार मग्गो को 6,111 वोट मिले थे.
मोती नगर दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. यह नई दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है और पश्चिमी दिल्ली जिले में स्थित है. चहल-पहल वाला मोती नगर बाजार भी इस क्षेत्र की एक महत्वपूर्ण विशेषता है.
मोती नगर विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या एक लाख 70 हजार से अधिक है. यहां पुरुष मतदाता 99,278, महिला मतदाता 77,576 और थर्ड जेंडर वोटर 5 हैं. यहां कुल वोटरों की संख्या 1,76,859 है.
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान 5 फरवरी को सिंगल फेज में होगा. चुनाव आयोग के मुताबिक कुल 83,49,645 पुरुष, 71,73,952 महिला और 1,261 थर्ड जेंडर को मिलाकर कुल 1.55 करोड़ मतदाता अपने बहुमूल्य अधिकार का प्रयोग करेंगे. नतीजे का ऐलान 8 फरवरी को होगा.
चुनाव की तारीख की घोषणा के साथ ही दिल्ली में ‘आदर्श आचार संहिता’ लागू हो गई है, जिसके तहत सरकारी संसाधनों का इस्तेमाल चुनाव प्रचार के लिए नहीं किया जा सकता और चुनावी रैलियों के लिए पुलिस की अनुमति अनिवार्य है.
–
एफजेड/एबीएम