नई दिल्ली, 8 फरवरी . दिल्ली विधानससभा चुनाव 2025 के परिणाम आने से पहले भाजपा नेताओं ने शनिवार को भरोसा जताया है कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बन रही है. दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे से शुरू होगी. दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए बुधवार (5 फरवरी) को मतदान हुआ था.
चुनावी परिणाम को लेकर भाजपा नेता प्रवीण शंकर कपूर ने न्यूज एजेंसी से बात की. उन्होंने कहा, “हम भविष्यवाणी करने वाले समाजशास्त्री नहीं हैं, बल्कि हमारे पास आत्मचिंतन, आत्मविश्वास और अपने कार्यकर्ताओं से मिली प्रतिक्रिया है. दिल्ली की जनता ने इस पूरे चुनाव को बदलाव के लिए वोट के रूप में देखा है. स्वच्छ और स्वस्थ सरकार आएगी. हमें अपने कार्यकर्ताओं की मेहनत पर विश्वास है. एग्जिट पोल मनोबल बढ़ा रहा है. लेकिन मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि हमारी सरकार बन रही है.
ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी शिखा राय ने कहा, “सबसे पहले मैं भगवान से प्रार्थना करूंगी कि हमारी मेहनत सफल हो. और मुझे पता है कि ऐसा होगा, हम बड़े अंतर से जीत रहे हैं. जनता ने प्रचार के दौरान हमें अपना आशीर्वाद और प्यार दिया है. उन्होंने व्यक्तिगत रूप से हमारा हौसला बढ़ाया है और कहा है कि इस बार वे भाजपा की सरकार लाएंगे.”
बता दें कि दिल्ली की 70 सीट पर 5 फरवरी को वोटिंग के बाद आए एग्जिट पोल में 27 साल बाद दिल्ली में भाजपा की वापसी का अनुमान लगाया गया है. पार्टी आसानी से 36 सीटों के बहुमत के आंकड़े को छू सकती है और उससे 10-15 सीटें अधिक जीत सकती है. इस तरह वह अरविंद केजरीवाल की अगुआई वाली आप को सत्ता से बाहर कर सकती है. हालांकि, कांग्रेस को अधिकतम 0-3 सीटें मिलने का अनुमान है.
ज्ञात हो कि दिल्ली का चुनावी परिणाम चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर सुबह 8 बजे से देखा जा सकता है. दिल्ली में पिछले दो विधानसभा चुनावों के आंकड़ों पर ध्यान दें तो पता चलता है कि आप ने 2020 के चुनाव में 70 में से 62 सीटें जीतीं, जबकि भाजपा ने आठ सीटें जीतीं. दिल्ली में 15 साल तक राज करने वाली कांग्रेस पिछले दो विधानसभा चुनावों में अपना खाता खोलने में विफल रही और इस बार भी उसका प्रदर्शन ऐसा ही रहने का अनुमान है. लेकिन, कांग्रेस का मानना है कि इस बार परिणाम बेहतर होंगे.
–
डीकेएम/केआर