बिहार के राज्यपाल से मिलेगा बीपीएससी छात्रों का शिष्टमंडल

पटना, 13 जनवरी . बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर आंदोलनरत छात्रों का एक शिष्टमंडल सोमवार को बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिलेगा.

इससे पहले आंदोलनरत छात्रों के साथ जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने एक बैठक की. बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा, “पिछले कई दिनों से बीपीएससी अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं. इस दिशा में छात्र कठिनाई में भी अनशन पर बैठे हुए हैं. मैं भी पिछले 12 दिनों से अनशन पर हूं. लेकिन इस बीच एक अच्छी बात ये है कि राज्यपाल ने पहल दिखाई है, छात्रों के हित में बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा है कि छात्रों का एक शिष्टमंडल भेजा जाए, उनसे बात की जाएगी और वह अपने स्तर पर सरकार से बात करवाने की पहल करेंगे.”

उन्होंने बताया कि 11 छात्रों का एक शिष्टमंडल सोमवार को राज्यपाल से मिलेगा. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि राज्यपाल इस मामले में जांच करवाएंगे और छात्रों के हित में निर्णय होगा.

उन्होंने बताया कि छात्रों के इस शिष्टमंडल में सुभाष कुमार ठाकुर, सौरव कुमार, अनुराग, आकाश आनंद, अमन कुमार, संदीप गिरी, राम कश्यप, ऋषभ कुमार, निखिल, संदीप सिंह, नीतीश कुमार शामिल हैं.

इधर, छात्रों ने कहा कि वे अपनी पूरी बात राज्यपाल के समक्ष रखेंगे.

उल्लेखनीय है कि 13 दिसंबर को बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया था. इसके तहत 912 केंद्रों पर अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी. इस दौरान पटना के बापू परिसर स्थित परीक्षा केंद्र में कुछ गड़बड़ियों के बाद इस परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द कर दी गई थी और फिर यहां के अभ्यर्थियों के लिए चार जनवरी को परीक्षा आयोजित की गई. इस बीच, पूरी परीक्षा को रद्द कर पुनर्परीक्षा की मांग की जा रही है.

एमएनपी/एएस