देहरादून : भाजपा कार्यसमिति की बैठक, सीएम धामी ने किया पौधरोपण

देहरादून, 15 जुलाई . उत्तराखंड के देहरादून में सोमवार को भाजपा की एक दिवसीय कार्यसमिति की बैठक ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में हो रही है. इसमें केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित प्रदेशभर के 1,350 से अधिक पदाधिकारी मौजूद हैं.

बैठक में तीसरी बार नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने और उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर जीत को लेकर धन्यवाद देने और प्रदेश में होने वाले पंचायत और निकाय चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी. बैठक को लेकर पौधरोपण भी किया गया.

मुख्यमंत्री धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “देहरादून में भाजपा उत्तराखंड की विस्तारित प्रदेश कार्य समिति की बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम एवं भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा की उपस्थिति में सम्मिलित हुआ. इस अवसर पर प्रदर्शनी मंडल का शुभारंभ एवं पौधरोपण भी किया. बैठक के दौरान राज्य में संगठनात्मक कार्ययोजनाओं पर विचार-विमर्श हुआ. भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता ‘राष्ट्र प्रथम, संगठन द्वितीय और व्यक्ति अंतिम’ की भावना से कार्य कर रहा है.”

उन्होंने आगे कहा, “मुझे पूर्ण विश्वास है कि आगे भी कार्यकर्ताओं के परिश्रम से प्रदेश में पार्टी को नई मजबूती और सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में भी मदद मिलेगी.”

इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, प्रदेश महामंत्री (संगठन) अजय कुमार समेत सांसद, मंत्री, विधायक, पदाधिकारी और प्रदेश भर से आए कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

स्मिता/एबीएम