रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज करेंगे सियाचिन का दौरा

श्रीनगर, 22 अप्रैल . रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को सियाचिन ग्लेशियर का दौरा कर रहे हैं.

रक्षा सूत्रों ने कहा कि राजनाथ सिंह सोमवार सुबह लद्दाख के थोइस एयरबेस पर पहुंचे. वहां से वह वह सेना के हेलीकॉप्टर में दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र के लिए उड़ान भरेंगे.

पिछले सप्ताह, सेना ने सियाचिन ग्लेशियर पर अपनी उपस्थिति का 40वां वर्ष मनाया.

काराकोरम रेंज में लगभग 20 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित सियाचिन ग्लेशियर को दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र के रूप में जाना जाता है.

भारतीय सेना ने अप्रैल 1984 में पाकिस्तानी सेना को यहां से हटाकर सियाचिन ग्लेशियर पर अपना नियंत्रण स्थापित किया.

/