रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज कारवार नौसैनिक अड्डे पर बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली, 5 मार्च . रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को कर्नाटक के कारवार में भारतीय नौसेना के बेस पर कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.

‘प्रोजेक्ट सीबर्ड’ के दूसरे चरण के ए के एक भाग के रूप में उद्घाटन किए जा रहे बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में दो प्रमुख घाट और सात आवासीय टावर शामिल हैं, इनमें नौसेना अधिकारियों और रक्षा नागरिक कर्मियों के लिए मकान शामिल हैं.

इसके पहले प्रोजेक्ट सीबर्ड के प्रथम चरण को 10 जहाजों को समायोजित करने के लिए डिज़ाइन किया गया था. यह काम 2011 में पूरा हो गया था.

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि परियोजना के दूसरे चरण के ए भाग में उन इमारतों और संरचनाओं का निर्माण शामिल है, जो पर्यावरण मंत्रालय और भारतीय हरित भवन परिषद (आईजीबीसी) के दिशानिर्देशों का पालन करते हैं.

इस चरण में एक प्रतिष्ठित ‘कवर्ड ड्राई बर्थ’ का निर्माण शामिल है, जो 75 मीटर ऊंचा है और 33 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला हुआ है. इस ड्राई बर्थ में चार बड़े जहाजों को एक साथ रखने की व्यवस्था है.

इसी प्रकार इस चरण में चार टाउनशिप का निर्माण किया जा रहा है, इसमें अधिकारियों और रक्षा नागरिक कर्मचारियों के लिए लगभग दस हजार मकान शामिल हैं.

इसमें कहा गया है कि नौसेना बेस कारवार में चल रही निर्माण गतिविधियों से प्रत्यक्ष रूप से लगभग सात हजार व अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 20 हजार रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं.

/