Patna, 2 जुलाई . बिहार की राजधानी Patna में Wednesday को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने न केवल विपक्ष को निशाने पर लिया बल्कि भाजपा और एनडीए को लेकर तारीफ के कसीदे भी गढ़े. उन्होंने साफ लहजे में कहा कि राजद और कांग्रेस के लिए सत्ता जनसेवा नहीं बल्कि परिवारवाद है जबकि भाजपा ने जो कहा, वह कर के दिखाया है.
प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में उन्होंने इस साल होने वाले चुनाव में फिर से एनडीए की दो तिहाई बहुमत से Government बनने का दावा करते हुए कहा कि एनडीए की Government में बिहार में बड़े बदलाव हुए हैं. उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि बिहार विकसित राज्य बनेगा. चाहे Chief Minister हों, उपChief Minister हों या मंत्री, किसी पर भ्रष्टाचार का कोई दाग नहीं है.
उन्होंने कहा कि विपक्ष नफरत की राजनीति करता है, जबकि भाजपा सेवा और विकास की राजनीति करती है. हर कार्यकर्ता का फर्ज है कि वह हर घर तक पहुंचे और मोदी Government की योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी दे. हमें लोगों को यकीन दिलाना है कि अगर कोई बिहार का खोया गौरव लौटा सकता है, तो वह भाजपा और एनडीए है. केवल हमें चुनाव के लिए नहीं, बल्कि उन लोगों के लिए काम करना है जो एक समय बिहार से पलायन कर गए थे, जिनके भाइयों का अपहरण कर लिया गया था. भाजपा का मकसद सिर्फ Government चलाना नहीं, बल्कि समाज को जोड़ना और हर व्यक्ति की गरिमा को बनाए रखना है.
राजनाथ सिंह ने कांग्रेस और राजद को निशाने पर लेते हुए कहा कि कांग्रेस और राजद जैसी पार्टियों का एक ही उद्देश्य है, सत्ता में बने रहना. जबकि भाजपा का उद्देश्य India के हर नागरिक के लिए सम्मानजनक जीवन सुनिश्चित करना है, ऐसी नीतियां बनाना है जिसमें समाज के हर वर्ग का विकास हो. सभी को आत्मसम्मान के साथ जीने का अधिकार मिले, यह भी हमारी Government ने किया है.
भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राजद के अध्यक्ष लालू यादव के जननायक कर्पूरी ठाकुर और भीमराव अंबेडकर की तस्वीर के अपमान करने की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि लालू यादव ने Chief Minister रहते समय कर्पूरी जी की विरासत और मूल्यों दोनों को हाशिए पर डाल दिया. यहां तक कि न कोई स्मृति स्थल, न कोई ठोस योजना उनके नाम पर, न कोई विचारधारा का प्रचार. मोदी जी ने न सिर्फ कर्पूरी जी का नाम नई पीढ़ी को फिर से याद दिलाया, बल्कि उनकी जीवन शैली और सिद्धांतों को 21वीं सदी की राजनीति का आदर्श बनाया. राजद जहां बाबासाहेब की तस्वीर और उनके विचारों को मोल नहीं देती, वहीं भाजपा ने बाबासाहेब और उनके दिए मूल्यों को अपने दिल में बसाती है. भाजपा की Government ने बाबासाहेब से जुड़े स्थानों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित करने का कार्य किया है.
उन्होंने लोगों को सचेत करते हुए कहा कि ऐसे लोगों के विचार नए रूप में आज भी हैं. अभी ऐसे विचारों का खतरा टला नहीं है. ऐसे में हमें सचेत रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हमें India और बिहार दोनों को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है. Prime Minister के मार्गदर्शन और मजबूत नेतृत्व में तथा बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में हम सभी को विकसित India और विकसित बिहार के संकल्प की सिद्धि को प्राप्त करना है. बिहार की प्रगति से देश की प्रगति होगी. हमारी Government ने वर्ष 2047 तक India को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है. मेरा विश्वास है कि विकसित India का मार्ग विकसित बिहार से ही निकलेगा.
–
एमएनपी/एएस