New Delhi, 12 अगस्त . Prime Minister Narendra Modi की अध्यक्षता में Tuesday को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तर प्रदेश की राजधानी Lucknow में मेट्रो रेल परियोजना के चरण-1बी को मंजूरी दी है. इस परियोजना के तहत 11.165 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर बनाया जाएगा, जिसमें 7 स्टेशन भूमिगत और 5 स्टेशन एलिवेटेड होंगे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने Lucknow में मेट्रो रेल परियोजना के विस्तार को मंजूरी दिए जाने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने यूपी की राजधानी Lucknow में मेट्रो रेल परियोजना के चरण-1बी को मंजूरी दी है. इस परियोजना के तहत 11.165 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर बनाया जाएगा, जिसमें 12 स्टेशन होंगे. इनमें 7 स्टेशन भूमिगत और 5 स्टेशन एलिवेटेड होंगे.”
उन्होंने आगे कहा, “चरण-1बी के पूरा होने के बाद Lucknow शहर में मेट्रो रेल नेटवर्क की कुल लंबाई 34 किलोमीटर हो जाएगी. यह नया कॉरिडोर प्रतिदिन अतिरिक्त 2 लाख यात्रियों की आवाजाही को संभालने में सक्षम होगा. पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर के इस विस्तार से पुराने Lucknow के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में यात्रा करने वाले दैनिक यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.”
राजनाथ सिंह ने इस निर्णय के लिए Prime Minister मोदी का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, “मैं इस प्रगतिशील और जन-हितैषी निर्णय के लिए Prime Minister का आभार व्यक्त करता हूं. मैं Lucknow में प्रस्तावित मेट्रो विस्तार के लिए उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय शहरी एवं आवास मामलों के मंत्री मनोहर लाल का भी आभार व्यक्त करता हूं.”
बता दें कि Lucknow मेट्रो के विस्तार से Lucknow के नागरिकों को काफी लाभ होगा. इस परियोजना से अमीनाबाद, यहियागंज, पांडेयगंज और चौक जैसे व्यावसायिक केंद्र, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी जैसे मेडिकल कॉलेज और पर्यटन के मुख्य केंद्र जैसे बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा, भूल-भुलैया, घंटाघर और रूमी दरवाजा आदि जुड़ेंगे.
Government के मुताबिक, Lucknow मेट्रो रेल परियोजना में चरण-1बी के जुड़ने और शहर में समग्र मेट्रो रेल नेटवर्क में वृद्धि से पारंपरिक जीवाश्म ईंधन आधारित परिवहन की तुलना में कार्बन उत्सर्जन में काफी कमी आएगी.
–
एफएम/