नई दिल्ली, 16 मार्च . मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शोक जताया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत को समृद्ध करने में अरविंद सिंह मेवाड़ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. उन्होंने आजीवन जनकल्याण एवं समाज कल्याण के लिए काम किया.
अरविंद सिंह मेवाड़ (81) का रविवार सुबह निधन हो गया. उन्होंने शंभू निवास में अंतिम सांस ली. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उदयपुर स्थित उनके आवास पर उनका इलाज चल रहा था.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिए लिखा, “मेवाड़ राजघराने के सदस्य एवं महाराणा प्रताप के वंशज अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन से मुझे अत्यंत दुख हुआ है. राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत को समृद्ध करने में उनकी महती भूमिका रही है. उन्होंने आजीवन जनकल्याण एवं समाज कल्याण के लिए काम किया. मैं उनके परिजनों और प्रशंसकों के प्रति अपनी संवेदना प्रेषित करता हूं.”
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने एक्स पोस्ट में लिखा, “मेवाड़ पूर्व राजपरिवार के वरिष्ठ सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ का देवलोकगमन अत्यंत दुखद है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिजनों व समर्थकों को यह असीम दुख सहने का संबल प्रदान करें.”
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, “उदयपुर, राजपरिवार के सम्माननीय सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ जी का परमधाम गमन गहन शोक उत्पन्न करने वाली सूचना है. उनके सद्कार्य स्मृति में अमर रहेंगे. उनके सुपुत्र लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ और समस्त राजपरिवार को इस आघात से उबरने का सामर्थ्य मिले. देवाधिदेव महादेव पुण्यात्मा को अपनी शरण प्रदान करें.”
इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन पर दुख जाहिर किया. सीएम भजन लाल ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, “मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के वरिष्ठ सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ का निधन अत्यंत दुःखद है. उन्होंने मेवाड़ की वैभवशाली विरासत को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनका प्रभावशाली व्यक्तित्व और अनुकरणीय चरित्र भावी पीढ़ियों के लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिवार को यह अकथनीय दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.”
डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने ‘एक्स’ पोस्ट पर लिखा, “अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें व शोकाकुल परिवार को ये दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.”
–
एसके/एएस