हार बहुत निराशाजनक है : रोहित शर्मा

मेलबर्न, 30 दिसंबर . भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में सोमवार को मिली 184 रन की शर्मनाक हार के बाद इसे निराशाजनक बताया.

रोहित ने मैच के बाद कहा, “यह बहुत निराशाजनक है. ऐसा नहीं है कि हम हार मानने के इरादे से ही मैदान में उतरे थे. हम अंत तक लड़ना चाहते थे और दुर्भाग्य से हम ऐसा नहीं कर पाए. सिर्फ़ पिछले दो सत्रों का आकलन करना मुश्किल होगा. अगर आप पूरे टेस्ट मैच को देखें, तो हमारे पास मौके थे, लेकिन हम उनका फ़ायदा नहीं उठा पाए जैसे ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट 90 रन पर गिर गए थे.”

भारतीय कप्तान ने कहा, ” हम जानते हैं कि हमारे लिए अब हालात मुश्किल हैं, लेकिन हम मुश्किल परिस्थितियों में मुश्किल क्रिकेट खेलना चाहते हैं. मैं सिर्फ़ एक परिस्थिति पर गौर नहीं करना चाहता. हम इस मैच में बेहतर नहीं थे. उन्होंने हमें कड़ी टक्कर दी, ख़ासकर दूसरी पारी में उनकी आख़िरी विकेट की साझेदारी, जिसकी वजह से शायद हम यह मैच हार गए.

उन्होंने कहा,”हम जानते थे कि 340 रन बनाना आसान नहीं होगा. हमने आख़िरी दो सत्रों में एक प्लेटफ़ॉर्म सेट करके विकेट बचाए रखने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने शानदार गेंदबाज़ी की. हम लक्ष्य हासिल करना चाहते थे, लेकिन हम अपनी तरफ़ से प्लेटफ़ॉर्म सेट नहीं कर पाए. गेम जीतने के कई तरीके होते हैं, लेकिन हम ऐसा करने में असफल रहें.”

–आईएनएस

आरआर/