![]()
Lucknow, 14 नवंबर . महिला विश्व कप 2025 में भारतीय टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाली और टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रही दीप्ति शर्मा ने Friday को उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. Chief Minister से मुलाकात करने के बाद दीप्ति उत्साहित और खुश नजर आईं.
से बात करते हुए दीप्ति शर्मा ने कहा, “Chief Minister से मुलाकात बेहद उत्साहवर्धक रही. उन्होंने मुझे विश्व कप जीतने की बधाई दी. उनके शब्द प्रेरक थे जो मुझे भविष्य में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेंगे.”
उत्तर प्रदेश Police में डीएसपी पद पर कार्यरत दीप्ति शर्मा ने राज्य के डीजीपी राजीव कृष्ण से भी मुलाकात की.
दीप्ति शर्मा ने कहा कि डीजीपी सर ने अपने अनुशासन और दिनचर्या के बारे में जानकारी साझा की. मुझे उनसे इस क्षेत्र के बारे में और भी बहुत कुछ सीखने को मिला.”
भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं. लंबा इंतजार खत्म हुआ और India ने अपने घरेलू दर्शकों के सामने ट्रॉफी अपने नाम कर ली.
दीप्ति शर्मा का भारतीय टीम को विश्व चैंपियन बनाने में अहम योगदान रहा था. दीप्ति ने गेंद और बल्ले से असाधारण प्रदर्शन किया और India को पहली बार विश्व चैंपियन बनाने में यादगार भूमिका निभाई. 2 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में दीप्ति ने कभी न भूलने वाला प्रदर्शन किया. दीप्ति ने बल्लेबाजी में 58 रन बनाए. वहीं, गेंदबाजी में 5 विकेट लिए. उनका ये प्रदर्शन कहीं न कहीं अकेले दम पर दक्षिण अफ्रीका पर भारी पड़ा था.
दीप्ति शर्मा के पूरे टूर्नामेंट के प्रदर्शन पर नजर डालें तो वह टूर्नामेंट की सबसे सफल गेंदबाज रही थीं. दीप्ति ने 22 विकेट लिए थे. इसके अलावा, दीप्ति ने 215 रन बनाए थे. गेंदबाजी और बल्लेबाजी में असाधारण प्रदर्शन करने वाली दीप्ति को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था.
–
पीएके