दीपोत्सव 2025: मल्टीमीडिया प्रोजेक्शन व लेजर शो के जरिए परंपरा, तकनीक और नवाचार का दिखेगा संगम

Lucknow, 20 सितंबर . उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग अयोध्या में 18 से 20 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले दीपोत्सव-2025 को भव्य व आकर्षक बनाने की तैयारियों में जुटा है. दीपोत्सव में प्रतिदिन कई सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं शो आयोजित होंगे. इस अवसर पर मल्टीमीडिया प्रोजेक्शन व लेजर शो का भव्य प्रदर्शन होगा, जिसका मुख्य उद्देश्य पारंपरिक दीयों के साथ आधुनिक प्रकाश तकनीकों के संगम से मंत्रमुग्ध कर देने वाला दृश्य प्रस्तुत करना है.

यह शो अयोध्या में सरयू नदी के घाटों पर आयोजित किया जाएगा. 100 से अधिक कलाकार भी लाइव परफॉर्मेंस देंगे. यह जानकारी उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी. पर्यटन मंत्री ने कहा कि दीपोत्सव-2025 में भगवान श्रीराम के अयोध्या आगमन की झलक आधुनिक तकनीक से साकार की जाएगी. पूरे नगर को आकर्षक रोशनी से सजाया जाएगा. सरयू घाटों पर 26 लाख से अधिक दीप जलाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है. देश-विदेश से आए आगंतुक इस भव्य आयोजन के साक्षी बनेंगे.

मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि इस वर्ष अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव 2025 में मल्टीमीडिया प्रोजेक्शन, लेजर शो और लाइव आर्टिस्ट परफॉर्मेंस के जरिए आयोजन को भव्यता प्रदान की जाएगी. यह शो परंपरा, तकनीक और कल्पना का अनूठा संगम प्रस्तुत करेगा. लगभग 45 मिनट के इस कार्यक्रम में प्रोजेक्शन, लेजर, लाइव परफॉर्मेंस और आतिशबाजी के माध्यम से भगवान श्रीराम की कथा को भव्य रूप से प्रदर्शित किया जाएगा. अयोध्या में इस बार दीपोत्सव-2025 पहले से कहीं अधिक भव्य और आकर्षक होने जा रहा है. राम की पैड़ी पर एक अनोखा थीमेटिक प्रोजेक्शन मैपिंग शो आयोजित किया जाएगा, जिसमें 100 से अधिक लाइव कलाकार मंच पर प्रस्तुति देंगे.

शो की विशेषता यह होगी कि इसमें पिछले दीपोत्सवों के विजुअल्स, म्यूज़िक, स्टोरीबोर्ड या एनीमेशन का दोहराव नहीं होगा. साथ ही, रामायण थीम पर राम की पैड़ी के जल पर लगभग 200 मीटर या उससे अधिक लंबे चलते-फिरते भव्य झांकियों (ग्रैंड टेबल्यू) का निर्माण किया जाएगा, जो श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए एक अद्वितीय अनुभव होगा. यह आयोजन इस तरह तैयार किया जाएगा कि इसकी पूरी प्रस्तुति दर्शकों के लिए एक अनूठा अनुभव बने. प्रोजेक्शन विजुअल्स, मंच और कोरियोग्राफी, लाइव परफॉर्मेंस, लेज़र इफेक्ट्स, बैकग्राउंड स्कोर और वॉइस ओवर आपस में तालमेल बिठाकर पेश किए जाएंगे.

स्क्रिप्ट और नैरेशन के माध्यम से कथानक को जीवंत रूप दिया जाएगा, जो दर्शकों में रोमांच पैदा करेगा. साथ ही, सभी कलाकारों की वेशभूषा दीपोत्सव की सांस्कृतिक और थीम आधारित भावना के अनुरूप होगी. उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि, ‘दीपोत्सव-2025 भगवान श्रीराम के अयोध्या आगमन की झलक को आधुनिक तकनीक से साकार करेगा. रामनगरी को आकर्षक रूप से सजाया जाएगा. सरयू घाटों पर 26 लाख से अधिक दीप जलाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है. इस बार मल्टीमीडिया प्रोजेक्शन, लेजर शो और कलाकारों के लाइव परफॉर्मेंस के जरिए आयोजन को और भी भव्य बनाया जाएगा. हमारा प्रयास है कि परंपरा, तकनीक और संस्कृति के संगम से दीपोत्सव को वैश्विक आकर्षण का केंद्र बनाया जाए.’

विकेटी/एएस